सोने से मढ़ा जाएगा तेलंगाना का यह मंदिर, RBI से 125 किलो सोना खरीदने की तैयारी

हैदराबादतेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार यदाद्री मंदिर के ‘विमान गोपुरम’ को स्वर्ण जड़ित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से 125 किलोग्राम सोना खरीदेगी। यदाद्री का दौरा करने के बाद राव ने कहा कि राज्य को 60 से 65 करोड़ रुपये का सोना खरीदने की जरूरत है और मंदिर के अधिकारी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में इस कार्य को करने वाले विशेषज्ञों के साथ संपर्क में हैं। राव ने कहा, ‘आकलन के मुताबिक, मंदिर को 125 किलोग्राम सोने की जरूरत है। हमने इसे खरीदने का फैसला किया। इसकी कीमत 60 से 65 करोड़ रुपये होगी। सरकार इस काम को करने की क्षमता रखती है। हमने भारतीय रिजर्व बैंक से सोना खरीदने का फैसला किया है। हम पैसा जुटाने के बाद आरबीआई से सोना खरीदेंगे ताकि हमें शुद्ध सोना मिले।’ 1.16 किलो सोने के लिए पैसा दान देंगे सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दानदाता के रूप में अपने परिवार की ओर से वह 1.16 किलोग्राम सोने के लिए राशि दान देंगे और इसी तरह कई मंत्री और विधायक भी इसके लिए आगे आए हैं। गौरतलब है कि दो साल पहले तेलंगाना सरकार ने पौराणिक महत्व के यदाद्री लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर को 1800 करोड़ रुपये की लागत से तिरुपति की तर्ज पर भव्य रूप दिया था। हैदराबाद से करीब 60 किमी दूर यदाद्री भुवनगिरी जिले में मौजूद लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर का रिकॉर्ड 3 साल में कायाकल्प किया गया है। इसके लिए इंजीनियरों और आर्किटेक्ट्स ने करीब 1500 नक्शों और योजनाओं पर काम किया।
from https://ift.tt/3jcsvdl https://ift.tt/2EvLuLS