Top Story

rto indore news: हाईब्रिड इंजन वाली कारों में सीएनजी किट लगवाने वाले हो रहे परेशान



 Rto indore news। पेट्रोल की कीमत में इजाफा होने के बाद अपनी कारों में सीएनजी किट लगवाने वाले लोग एक नई परेशानी से गुजर रहे हैं। दरअसल, अत्याधुनिक हाईब्रिड इंजन वाली कारों में सीएनजी किट लगवाने के बाद जब लोग क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) पहुंच रहे हैं तो उन्हें पता चल रहा है कि इसके रजिस्ट्रेशन में पहले ही पेट्रोल और बैटरी का विकल्प है। जिससे सीएनजी के रूप में तीसरे विकल्प को रजिस्ट्रेशन कार्ड में जगह नहीं मिल सकती है। अब ऐसे लोग आरटीओ और डीलरों के चक्कर काट रहे हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ माह में पेट्रोल वाहनों में सीएनजी किट लगवाने वाली कारों की संख्या में वृध्दि हो गई है। लोग नई कारें खरीद कर उसमें सीएनजी किट लगवा रहे हैं। जब वे नियमानुसार आरटीओ में इसकी जानकारी देकर अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड को अपडेट करवाने पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनकी कारों का इंजन हाईब्रिड है, जिसमें अपडेट करना मुश्किल है। इसके बाद वे लोग परेशान होते हैं। शहर के एक आटोमोबाइल शो रूम के जनरल मैनेजर ने बताया कि हमारे यहां पर रोजाना ऐसे लोग आते हैं। वे लोग अपनी कारों में बाहर से सीएनजी किट लगवा चुके हैं। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। वे हमसे कारों के दस्तावेजों में परिवर्तन करने की मांग करते हैं, लेकिन यह हमारे स्तर पर संभव ही नहीं है।

इस मामले में आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस तरह के कुछ मामले सामने आए हैं। स्मार्ट चिप कंपनी से बात करने के अलावा मुख्यालय से भी मार्गदर्शन मांगा है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3mqlshU