Top Story

Sagar News: खाद के लिए किसानों का महासंग्राम, हाईवे से लेकर रेल मार्गों पर लगाया जाम

सागर मध्य प्रदेश के सागर में खाद को लेकर किसानों का संघर्ष अब उग्र होता जा रहा है। बीते तीन-चार दिनों से यूरिया और डीएपी के लिए कतारों में खड़े किसान मंगलवार को हाईवे और रेल मार्गों पर जा पहुंचे। हजारों किसानों ने सागर-कानपुर हाईवे, बीना रिफाइनरी मार्ग और बीना-कटनी रेल मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके चलते सागर शहर और आसपास के इलाकों में मंगलवार को माहौल अस्त-व्यस्त रहा। मंगलवार को पहले कानपुर- सागर हाईवे पर बंडा के किसानों ने जाम लगा दिया। यह करीब पांच छ घंटे तक लगा रहा। इसके बाद देखते ही देखते बीना रिफाइनरी मार्ग भी जाम की चपेट में आ गया। दर्जनों टैंकर, ट्रक और अन्य वाहनों की कतारें लग गईं। सड़क के बाद रेल मार्ग भी जाम इसके बाद किसानों ने रेल मार्ग को निशाना बनाया और पंजाब मेल का रास्ता रोक लिया। कतारों में लगे किसान ने वाहनों को कतारों में लगा दिया। इस दौरान आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। शहर में भी बने रहे जाम के हालात शहर में खाद वितरण केंद्रों में जितनी मात्रा में खाद पहुंचे, वह ऊंट के मुह में जीरा ही साबित हुई। गुस्साए किसानों ने विभिन्न वितरण केंद्रों में अलग-अलग जगह प्रदर्शन किए। खाद की किल्लत के बाद भी जिला प्रशासन पर्याप्त मात्रा में खाद होने का दावा करता रहा है। रोते नजर आए थे विधायक एक दिन पहले बंडा विधायक तरवर लोधी ने सरकार पर बंडा की खाद पृथ्वीपुर उपचुनावों में भेजने के आरोप लगाए और कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। इस दौरान उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, बीना के किसानों का कहना है कि खाद यूपी भेजा गया है। खाद पर राजनीति भी शुरू खाद की किल्लत को उपचुनावों और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके चलते मामला राजनैतिक रंग लेता दिखाई दे रहा है। राजनैतिक दल भी इसमें कूदकर अपनी अपनी रोटियां सेंकने की तैयारी में हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3mgdFEw
via IFTTT