Sarva Pitru Amavasya: पितृपक्ष का हुआ समापन, विभिन्न स्थानों पर हुए सामुहिक तर्पण

Sarva Pitru Amavasya: दिवंगों के मोक्ष की प्रार्थना के लिए विशेष दिन माने जाने वाले पितृपक्ष का समापन हो गया है। बुधवार को सर्वपितृ अमावस्या पर जाने आनजाने पितृों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके साथ पितृपक्ष का सामापन हो गया। सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर सामुहिक तर्पण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महाराष्ट्र ब्राह्मण सभा द्वारा सामुहिक तर्पण का आयोजन सभा के जीवाजीगंज स्थित मुले भवन में किया गया। प्रवक्ता निशिकांत सुरंगे ने बताया कि सामूहिक तर्पण विधि गुरुजी अभय वायगावकर के मार्गदर्शन में की गई। 50 लोगों द्वारा अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति हेतु विधिविधान से मंत्रोचार कर तर्पण किया गया। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष अशोक खेड़कर दत्तात्रय, भालेराव, पुनीत जोशी, चंद्रकांत मोघे, संतोष कालेकर, प्रदीप पुराणिक, संजय चांदोरकर आदि उपस्थित रहे।