Saubhagya Yojana: बिजली कंपनी में बिल पास करवाने साहब मांग रहे पांच फीसद कमीशन

जबलपुर, बिजली महकमे में अफसरों में कमीशन का खेल खूब चर्चा में है। शहडोल में तो साहब के नाम ठेकेदार से बिल पास करवाने के लिए पांच फीसद कमीशन की मांग की। कथित आडियो सार्वजनिक होने के बाद अफसर खामोश हैं। इधर आडियो में बातचीत कब हुई ये साफ नहीं है लेकिन जिस अकाउंटेट को लेकर बातचीत हुई उन्होंने माना कि बातचीत करने वाला व्यक्ति उनके नाम पर किसी से पैसे मांग रहा था। इस बातचीत का आडियो महीने भर पहले सार्वजनिक होने के बाद आउटसोर्स कर्मी गायब हो गया है। इधर कंपनी प्रबंधन ने मामले की जांच करवाने का भरोसा दिया है।
साैभाग्य के बिल पर पांच फीसद: शिवा चौधरी नाम का एक कर्मी ठेकेदार को फोन पर सौभाग्य योजना में हुए काम की एनओसी के लिए पांच फीसद कमीशन मांग रहा है। उसके अनुसार भारती साहब ही यह मांग कर रहे हैं। संवाद में भारती साहब से आशय क्षेत्रीय एकाउंट आफीसर विकास भारती से होना बताया जा रहा है। शिवा किसी ठेकेदार अनुराग से सुरक्षा ठेके का बिल पास कराने के लिए भी डिजिटल माध्यम से रकम की मांग कर रहा है।
शिकायतकर्ता जनता यूनियन के केएल चंदेल ने कहा कि फर्जीवाडे की जांच होनी चाहिए। इधर विकास भारती ने कहा कि उनके पास भी आडियाे आया था। शिवा नाम का युवक आउटसोर्स कर्मी था उसे बातचीत उजागर होने की जानकारी लगी तो वह गायब है। उसे हटा दिया गया है। इधर सवाल ये है कि बिल पास करवाने के नाम पर लेनदेन क्या वाकई हुआ इसकी कोई जांच विभाग के अफसरों ने नहीं करवाई।