Today in Indore: इंदौर शहर में आज 9 अक्टूबर को क्या हैं खास कार्यक्रम, जानिए यहां
Today in Indore: इंदौर शहर में लाकडाउन खत्म होने के बाद अब कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम के आयोजन शुरू हो गए हैं। इस खबर में 9 अक्टूबर को दिनभर शहर में होने वाले धार्मिक-सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक सहित विभिन्न संगठनों के कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं। इससे आप दिनभर की कार्ययोजना बना सकते हैं। मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालनकर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
- जय शिव राम भक्त हनुमान मंडल का रामायण पाठ शिव मंदिर गुमाश्तानगर में सुबह 7.45 बजे से होगा।
- वैष्णवधाम जागृति महिला मंडल द्वारा बिचौला मर्दाना स्थित वैष्णवधाम पर विश्वशांति और विश्व को करोना से मुक्ति के लिए यज्ञ सुबह 8.30 बजे। से होगा।
- उपाध्याय प्रवर प्रवीणऋषि महाराज के प्रवचन महावीरबाग एरोड्रम रोड पर सुबह 9 बजे से होंगे।
- माहेश्वरी समाज जिला इंदौर का असाध्य रोग उपचार शिविर खंडेलवाल धर्मशाला लोहारपट्टी पर सुबह 9.30 बजे से होगा।
- सिकोटिकोज के तत्वावधान में साउथ तुकोगंज स्थित होटल सूर्या में शेयरिंग कम्युनिटी सेमिनार सुबह 10 बजे से होगा।
- काली मंदिर खजराना में नवरात्र पूजन दोपहर 12 से 2 बजे तक और यज्ञ में आहुतिया दोपहर 2 से 4 बजे तक अर्पित की जाएगी।
- मस्त बजरंग परिवार द्वारा पंचकुंडात्मक शतचंडी महायज्ञ मस्त बजरंग मंदिर रामबाग पर दोपहर 2 बजे से होगा।
- अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में साउथ तुकोगंज स्थित सूर्या होटल पर डांडिया रास दोपहर 3 बजे से होगा।
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट लाइफ लांग लर्निंग द्वारा दीवाली विशेष आनलाइन कार्यशाला शाम 5.30 बजे से होगी।
- हितचिंतक सेवा समिति द्वारा हंसदास मठ एयरपोर्ट रोड पर भजन संध्या व सम्मान समारोह शाम 6.30 बजे से होगी।
- गजल गायक जगजीतसिंह की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जालसभागृह साउथ तुकोगंज में फेस टू फेस कार्यक्रम शाम 7 बजे होगा।
- सार्वजनिक महोत्सव समिति द्वारा बाबल साईं मंदिर जयरामपुर कालोनी में महाआरती रात 9 बजे और गरबा का आयोजन होगा।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3uTjf2q