Top Story

Today In Jabalpur: अखिल भारतीय जागरूकता और पहुंच कार्यक्रम का होगा शुभारंभ











अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम का शुभारंभ नालसा नई दिल्ली द्वारा गांधी जयंती के अवसर किया जा रहा है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्य संरक्षक मध्‍य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जस्टिस मोहम्मद रफीक द्वारा अन्य न्यायमूर्तिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में सुबह 8.30 बजे विधिक जागरूकता हेतु प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। प्रभात फेरी उच्च न्यायालय से रवाना होकर जिला न्यायालय जबलपुर में प्रभात फेरी का समापन होगा। प्रभात फेरी में कोविड-19 प्रोटोकाल एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स सम्मिलित रहेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन -

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बतौर डॉ. अभिलाष पाण्डे और सदस्य रेलवे बोर्ड अश्विनी परांजपे शामिल होंगे। फ्रीडम रन का शुभारंभ सुबह 8.30 बजे कमानिया गेट से होगा और समापन यूथ हॉस्टल रानीताल खेल परिसर में होगा।


चित्रकला प्रतियोगिता -

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा कल्चरल स्ट्रीट भंवरताल में आयोजित ईट राइट मेला में 10 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए बेहतर एवं संतुलित आहार: स्वस्थ जीवन का आधार विषय पर खुली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। संभागीय बालभवन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक बालक-बालिका शनिवार 2 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक डाक्टर रेणु पांडे से कल्चरल स्ट्रीट भंवरताल उद्यान स्थित आडिटोरियम में संपर्क कर सकते हैं। चित्रकला प्रतियोगिता शाम 5 बजे से प्रारम्भ होगी।


स्‍वच्‍छता अभियान -

साथी संस्‍था द्वारा संग्राम सागर शास्त्री नगर में सुबह 8 बजे स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया है। सभी से उपस्थिति की अपील की गई है।


https://ift.tt/3oschzZ https://ift.tt/3lXpVZ7