Top Story

Today In Jabalpur: मॉडल करियर सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव आज



राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम एवं सीआइआइ के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति भवन रामपुर में सीआइआइ मॉडल करियर सेंटर में 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सेक्टर्स की कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसमें बारहवीं और स्नातक के युवाओं जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो, वे भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के समय अपने साथ रिज्यूम, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य है। कोविड-19 के तहत सतर्कता हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है।


राजनीतिक दलों की बैठक आज :

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा मतदान केन्द्रवार बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति से संबंधित राजनीतिक दलों की बैठक 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा करेंगे। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

प्रवचन :

दयोदय तीर्थ तिलवारा में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के प्रवचन सुबह 9 बजे से होंगे।

रामलीला :

श्री गोविंदगंज रामलीला समिति द्वारा रात 8 बजे से रामेश्वतरम पूजन का मानव संवाद किया जाएगा।


https://ift.tt/3DtLI1K https://ift.tt/3lXpVZ7