Top Story

Today In Jabalpur: विश्व हिंदू परिषद करेगा शस्‍त्र पूजन


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आयुध जिला द्वारा सनातन धर्म के शौर्य का प्रतीक शस्त्र पूजन देश और धर्म को शक्तिशाली बनाने की कामना को लेकर 13 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सदर आजाद चौक में शस्त्र पूजन करेगा। साथ ही श्री दुर्गा कवच एवं आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ (मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के कुलदेवता सूर्य देव का आदित्य हृदय स्त्रोत) पाठ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आयुध जिला के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा पढ़ा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रांत सह मंत्री प्रदीप गुप्ता, विभाग मंत्री पंकज श्रीबत्रि उपस्थित रहेंगे।

हसनी हुसैनी सोसायटी शहपुरा एक दिवसीय शराब बिक्री बंद रखने को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दोपहर एक बजे ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन में दशहरा चल समारोह, मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालने की अनुमति भी मांगी जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते का आगमन :

केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का 13 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री कुलस्ते यहां कुछ देर रुकने के बाद दोपहर 2 बजे कार द्वारा मंडला जिले के निवास के लिए रवाना होंगे।

रामलीला :

श्री गोविंदगंज रामलीला समिति द्वारा रात 8 बजे से लक्ष्महण शक्ति का मानव संवाद किया जाएगा। वहीं श्री धनुष यज्ञ रामलीला समिति सदर द्वारा रात 8 बजे से लंका दहन का संवाद किया जाएगा।



https://ift.tt/3pbwafp https://ift.tt/3lXpVZ7