Today in Jabalpur: आज क्या है शहर में खास, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

जबलपुर, कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण महाभियान के तहत जबलपुर जिले में शत प्रतिशत आबादी को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। लिहाजा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अब सोमवार से टीके की दूसरी डोज लगाने की तैयारी की है। इसके लिए सोमवार से जिले भर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत जिन लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है उन्हें दूसरा टीका लगाया जाएगा। विदित हो कि जिले के 18 लाख 51 हजार 814 लोगाें ने पहली डोज लगवा ली है जबकि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या करीब सात लाख 64 हजार ही है।
माइक्रो लेवल प्लान बनेगा: कलेक्टर कर्मवीर शर्मा नेवर्चुअल बैठक कर कोरोना टीकाकरण महाभियान की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि शत प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली डोज लगाने का लक्ष्य लगभग हासिल कर लिया गया है। अब दूसरी डोज लगाने के जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर इसके लिए माइक्रो लेवल पर प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो ड्यू हो जाने के बाद भी दूसरी डोज लगवाने टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंचे हैं,
उनसे संपर्क किया जाए और उन्हें टीका लगवाने प्रेरित किया जाए । उन्होंने इस कार्य में जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं आपदा प्रबंधन समितियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने नागरिकों सहभागिता कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस एस दाहिया, सभी एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुड़े रहे।
दूसरी डोज के लिए ऐसी है तैयारी-
- 37 फीसदी से अधिक लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं।
- ड्यू लिस्ट के अनुसार दूसरी डोज लगवाने लोगों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं
- कोरोना कंट्रोल एंड कमांडड सेंटर से काल कर उनसे संपर्क किया जा रहा है ।
- कोविशील्ड और कोवैक्सीन का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है ।
अप्रेंन्टिसशिप मेला - शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को प्रात: 10 बजे से एक दिवसीय अप्रेंन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया है। मेला में एआपी नासिक, ग्रेसिम इंडस्ट्री वेरावल गुजरात, केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड जबलपुर और कॉरबोरंडम यूनीवर्सल लिमिटेड जबलपुर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी। अप्रेंन्टिसशिप मेला में दसवीं एवं आटीआई उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। शामिल होने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। चयनितों को छह हजार रुपये से 11 हजार रुपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधायें दी जाएगी। मेला में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल प्रमाण-पत्र सहित सभी दस्तावेज साथ लाए।