Top Story

Train Time Table Indore: आज से बदल जाएगा इन पांच ट्रेनों का समय, इसे देखकर ही घर से निकलें

इंदौर, 


इंदौर, Train Time Table Indore। पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन से चलने वाली पांच गाडियों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। यह परिवर्तन आज शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे बदले हुए समय का ध्यान रख स्टेशन पहुंचे।


मदन महल स्टेशन पर चार माह नहीं ठहरेंगी दो ट्रेनें

रेलवे ने बिलासपुर-इंदौर स्पेशल और जबलपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेनों का मदन महल स्टेशन पर ठहराव चार माह तक के लिए समाप्त कर दिया है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 को तोड़कर अप लूप लाइन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण जबलपुर और बिलासपुर से इंदौर आने वाली दो स्पेशल ट्रेनें 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक इस स्टेशन पर नहीं ठहरेंगीं।



आज से ट्रूजेट की अहमदाबाद उड़ान पर एक माह का ब्रेक

निजी उड़ान कंपनी ट्रूजेट आज से देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपनी अहमदाबाद उड़ान को एक माह के लिए स्थगित करने जा रही है। कंपनी इसके पीछे व्यावसायिक कारण बता रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि यात्रियों की कमी के कारण इसे निरस्त किया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार उड़ान कंपनी ने हमें सूचना दी है कि वह 1 अक्टूबर से अपनी उड़ान अस्थायी रूप से बंद करने जा रही है। जो यात्री इन दिनों में बुकिंग करवा चुके हैं उन्हें कंपनी ने अगले माह रिबुक या रिफंड करने का विकल्प भी दिया है।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3op0bYG