Water Supply In Indore: सोमवार सुबह तक नहीं सुधरा लीकेज, आज बड़े क्षेत्र में नहीं बंटेगा पानी

Water Supply In Indore । महू से जलूद के बीच गोंडकुआं में रविवार रात नर्मदा लाइन में हुआ लीकेज सोमवार सुबह तक नहीं सुधर पाया। अधिकारियों का कहना है कि लीकेज सुधार का काम तेजी से पूरा करने की कोशिशें हो रही हैं। लाइन फूटने से सोमवार को कई टंकियों और सीधे जल वितरण वाले क्षेत्रों में पानी नहीं बंट पाएगा। नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण की लाइन फूटने का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी और मध्य क्षेत्र के जल वितरण पर पड़ेगा।
खासतौर पर छत्रीबाग, सदर बाजार, सुभाष चौक और गांधी हाल टंकियों से जुड़े इलाकों में जल वितरण नहीं होगा। चारों टंकियां लीकेज के कारण खाली रह गई हैं और उनमें पानी नहीं भर पाया है। इसके अलावा अन्नपूर्णा टंकी से जुड़ी त्रिवेणी कालोनी, राजमहल कालोनी, माणिकबाग मेन रोड, लाल बाग, माडर्न विलेज कालोनी, धोबी घाट, राजा बाग, भवानीपुर, प्रिकांको कालोनी, सिल्वर पैलेस कालोनी, सुदामा नगर और विश्वकर्मा नगर आदि क्षेत्रों के घरों में सोमवार को नर्मदा का पानी नहीं मिलेगा।