Top Story

Water Supply In Indore: मंगलवार सुबह तक चालू नहीं हो सके नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के पंप

 

इंदौर, महू से जलूद के बीच गोंडकुआं में रविवार रात फूटी लाइन को मंगलवार सुबह तक नहीं सुधारा जा सका। नर्मदा परियोजना के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो से तीन घंटे में नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के बंद पंप चालू कर दिए जाएंगे। लीकेज सुधार का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है।


गोंडकुआं में नर्मदा की 1200 एमएम व्यास की लाइन रविवार रात फूट गई थी, जिससे हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया था। इस वजह से शहर के पश्चिमी क्षेत्र के लोग दो दिन से जलसंकट झेलने को मजबूर हैं। हालांकि, यदि मंगलवार दोपहर तक पंप चालू हो गए, तो बुधवार से स्थिति सामान्य होने लगेगी। आठ-10 दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि पश्चिमी क्षेत्र की जल आपूर्ति प्रभावित हुई है।


आज 14 टंकियों और पांच से ज्यादा इलाकों में प्रभावित होगा जल वितरण

लीकेज के कारण लगातार दूसरे दिन पश्चिमी क्षेत्र की 14 टंकियों से मंगलवार को जल वितरण नहीं हो सकेगा। इसके अलावा पांच से ज्यादा इलाकों में होने वाला सीधा जल वितरण भी प्रभावित होगा। नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिन टंकियों से मंगलवार को पानी नहीं बंटेगा, उनमें अन्नपूर्णा रोड, राजमोहल्ला, भक्त प्रहलाद नगर, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर, एमओजी लाइंस, छत्रीबाग, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, नरवल, सुभाष चौक, सदर बाजार, गांधी हाल और स्कीम-103 टंकियां शामिल हैं। जिन इलाकों में सीधा जल वितरण नहीं होगा, उनमें एमओजी लाइंस, माली मोहल्ला की गली नं. एक, दो और तीन, बालदा कालोनी, बापू नगर और जोशी कालोनी आदि क्षेत्र शामिल हैं।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3mLT35X