Weather Department Alert: मौसम विभाग की चेतावनी बिजली गिर सकती है किसान सोयाबीन कटाई न करें

Weather Department Alert: इंदौर इनमें ज्यादातर खेत पर काम करने वाले किसान है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अगले दो दिन इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में हमारी किसानों से खासकर जो खेतों में सोयाबीन काटने के लिए जाते है। उन्हें सलाह है कि अगले दो दिन खेतों में सोयाबीन की कटाई करने न जाए।
अरब सागर से आ रही नमी के कारण शहर में दो दिन बारिश के आसार
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन मध्य भारत से दक्षिण भारत तक जा रही है। इसके असर से अरब सागर से आ रही नमी आने से शहर में अगले दो दिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार है। रविवार को शहर के कई इलाकों में हल्की तो कही तेज पानी की बौछारे पड़ी। रविवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32 डिग्री दर्ज किया गया। वही न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.6 डिग्र्री दर्ज किया गया।