Top Story

Weather In Jabalpur : दिन में गरम, रात में सर्द बना मौसम



जबलपुर, मौसम के बदले दौर के साथ ही शीत ऋतु ने दस्तक दे दी है। मौसम का मिजाज अब दिन में गरम तो रात में सर्द हाे चला है। सुबह की गुनगुनी धूप अब जहां भाने लगी है वहीं दोपहर की तेज धूप अब भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। शाम तक सूरज के तेवर तल्ख और वातावरण में उमस भी अहसास हो रहा है। जबकि रात होते ही उत्तरी पश्चिमी हवा से हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। हालांकि तापमान में घट-बढ़ होने से सर्द-गरम के कारण लोग सर्दी, खांसी-जुकाम से पीडि़त हो रहे हैं। अस्पतालों से लेकर मेडिकल दुकानों में दवा लेने लोगों की अच्छी खांसी भीड़ देखी जा रही है। मौसम के बदलाव से बच्चे ज्यादा प्रभावित है।

तापमान में ऐसा आ रहा उतार-चढ़ाव : मौसम के बदले अंदाज से कभी हवा उत्तर तो कभी उत्तर के साथ पश्चिम चल रही है। जिसके कारण तापमान में भी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान जहां 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया था वहीं मंगलवार को तापमान मामूली बढ़त के साथ 34.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तामपान भी 20.5 से ऊपर उठ कर 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

कुछ दिन बाद असर दिखाएगी ठंड : पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है। अभी उत्तर पश्चिम की हवा चल रही है जिससे सर्द-गरम का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक जब हवा उत्तरी होगी तब ठंड का असर भी तेज हो जाएगा। फिलहाल रात ढलने के साथ ही जिस तरह से ठंड का अहसास हो रहा है उससे उम्मीद की जा रही है कि शरद पूर्णिमा के बाद ठंड अपना असर दिखाने लगेगी।
https://ift.tt/2YGAB73 https://ift.tt/3lXpVZ7