Top Story

बंपर ऑफर! खर्च करने होंगे केवल 117 रुपये और आप घर ला सकेंगे Jio Wi-Fi Router

नई दिल्ली। के ग्राहकों को एक और सहूलियत दी जा रही है। आप चाहें, तो बेहतरीन ईएमआई ऑफर (EMI Offer) की सहूलियत उठाकर कंपनी के प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को ये सुनहरा मौका दे रही है। अगर आपका काम भी बिना वाई-फाई के नहीं बनता है, तो फिर ये खबर आप जैसे जियो यूजर्स के लिए ही है। अगर आप वाईफाई मेश एक्सटेंडर JCM0112 (WiFi Mesh Extender JCM0112) को खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस वक्त इसे बेहद कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका दिया जा रहा है। ये एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे आप अभी बेहतरीन EMI ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इससे आपकी जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। Jio Wi-Fi Router की असल कीमत और EMI ऑफर डिटेल्स: Wi-Fi Router की असल कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि कंपनी की साइट पर ये 2,499 रुपये की कीमत में लिस्टेड है। लेकिन आप इसे मात्र 117 रुपये देकर भी अपने घर ला सकते हैं। वो कैसे ? दरअसल, कंपनी इसपर बेहतरीन EMI ऑफर कर रही है। जिसके चलते आप मात्र 117 रुपये की ईएमआई देकर इसे खरीद सकते हैं। कोरोना काल में इंटरनेट की डिमांड बढ़ी: गौरतलब है कि जियो अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर शानदार ऑफर्स का ऐलान करता रहता है। इसी कड़ी में जियो एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। कोविड काल के दौरान घर या फिर ऑनलाइन क्लासेस या कहें कि वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में इंटरनेट/वाईफाई की जरूरत भी लोगों के बीच बढ़ी है। कंपनी ने इसी का फायदा उठाते हुए ऐसे ऑफर्स का ऐलान किया है, जिससे यूजर्स के साथ साथ उसे खुद भी फायदा पहुंचे। वैसे आपको बता दें कि घर पर अगर एक से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन क्लास या फिर किसी भी वजह से इंटरनेट की जरूरत है, तो जियो का ये ऑफर आपके बहुत काम आ सकता है। ऐसा इसलिए भी कह सकते हैं, क्योंकि घर के सभी मेंबर्स के फोन का अलग-अलग रिचार्ज (Recharge) करने के बजाय आप घर में सभी को एक JioFi 4G वाई-फाई (Wi-Fi) के माध्यम से एक साथ जोड़ सकते हैं। ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जियोफाई (JIOFI) 4जी (4G) वाई-फाई (WI-FI): यही वजह है कि इंटरनेट के जरूरतमंद लोग जियो के JioFi 4G वाई-फाई (Wi-Fi) हॉटस्पॉट ऑफर की सहूलियत का आनंद उठाने पर विचार कर सकते हैं। यहां आपको बता दें कि इस ऑफर के साथ यूजर्स न सिर्फ 999 रुपये की कीमत वाला JioFi 4G वाई-फाई राउटर M2S ब्लैक महज 47 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। यानी इसे भी आप कम ईएमआई पर अपने साथ अपने घर ला सकते हैं। JioFi 4G Wi-Fi पर ये ऑफर्स भी उपलब्ध: जियो यूजर्स को बता दें कि यहां कई अन्य ऑफर्स भी हैं, जो JioFi 4G Wi-Fi पर उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें JioFi 4G वाई-फाई राउटर M2S ब्लैक को भी कम ईएमआई कीमत पर खरीदने का ऑफर दिया गया है। बता दें कि इस JioFi 4G वाई-फाई राउटर M2S ब्लैक की असल कीमत 999 रुपये है। जिसे आप 47 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। हालांकि, इसे आप केवल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही खरीद सकते हैं। इसे आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।