Top Story

हर महीने दें 150 रुपये से भी कम और पाएं 81GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग! बेहद धांसू है BSNL का नया रिचार्ज

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) मोबाइल फोन्स के आने के बाद से अपनी पहचान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के दौर में बीएसएनएल बहुत पीछे छूट गई है। ऐसे में जब एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आईडिया जैसी कंपनियां अपने रिचार्ज ऑफर्स को लेकर होड़ में लगी रहती हैं वहां बीएसएनएल एक ऐसा रिचार्ज ऑफर लेकर आया है जो बाकी सब पर भारी है। जी हां, बीएसएनएल एक ऐसा किफायती रिचार्ज ऑफर कर रहा है जिससे जिससे बाकी टेलीकॉम कंपनियों के हर महीने रिचार्ज करने वाले ग्राहक जरूर इस प्लान से दोहरा फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बीएसएनएल के इस धांसू रिचार्ज ऑफर के बारे में। बीएसएनएल का किफायती रिचार्ज प्लान: हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के नए 429 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के बारे में। इस समय ज्यादातर ग्राहकों के बीच हर महीने औसतन 150 रुपये का रिचार्ज ज्यादा लोकप्रिय है। इसमें उन्हें पर्याप्त डाटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिल जाती है। इन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अब बीएसएनएल 429 रुपये का प्लान लाया है। इस स्पेशल रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 81 दिन है, जिसका मतलब हुआ कि हर महीने के लिए इस प्लान में ग्राहक को 150 रुपये से भी कम देना पड़ रहा है। जबकि दूसरी कंपनियां रिचार्ज ऑफर में एक महीने के रिचार्ज के कम से कम 199 रुपये चार्ज करती हैं। इस प्लान में जहां एक तरफ अनलिमिटेड कालिंग मिल रही है। वहीं, हर दिन 1GB डाटा फ्री मिल रहा है। यानी कि पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 81GB डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें कई अन्य फ्री ऑफर्स भी मिल रहे हैं। एक बार 1GB डेली डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40kbps तक कम हो जाएगी। इस प्लान में प्रतिदिन अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा दी गई है। ये अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटवर्क में की जा सकती है। इसके साथ ही फ्री SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस प्लान में Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा बीएसएनएल इस प्लान में ग्राहकों को दिल्ली और मुंबई में 81 दिनों के लिए फ्री रोमिंग भी दे रहा है।