ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा फाइनल, टी-20 वर्ल्ड कप को मिलेगा नया चैंपियन

दुबईटी-20 वर्ल्ड कप-2021 का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने जहां पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से पस्त किया। इसका मतलब यह है कि टी-20 वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलेगा। न्यूजीलैंड जहां पहली बार फाइनल में पहुंचा है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 2010 के बाद दूसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। खिताबी मैच दुबई के इसी मैदान पर 14 नवंंबर को खेला जाएगा। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। मोहम्मद रिजवान (52 रन पर 67) और फखर जमां (32 रन पर 55 रन) के शानदार अर्धशतकों ने पाकिस्तान को 176-4 के स्कोर पर पहुंचा दिया। रिजवान और जमान के अलावा, बाबर आजम (34 में से 39) ने भी पाकिस्तान के लिए बल्ले से बहुमूल्य योगदान दिया, जबकि मिशेल स्टार्क (2/38) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। जवाब में, डेविड वॉर्नर (30 में 49 रन), मैथ्यू वेड (17 में से 41), मार्कस स्टोइनिस (31 रन पर 40) और मिशेल मार्श (22 रन पर 28) की महत्वपूर्ण पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को 19 ओवर में पांच विकेट के साथ लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। जब ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे तब हसन अली ने वेड का कैच टपकाया। उन्होंने इसके बाद अफरीदी के 19वें ओवर की आखिर तीन गेंदों पर शॉर्ट फाइन लेग, काउ कॉर्नर और फिर फाइन लेग पर विजयी छक्का लगाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30eRmXO