गप्टिल ने विराट को पीछे छोड़ा, बने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रांचीन्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गप्टिल के 111 मैच में 3248 रन हो गए हैं जबकि कोहली के नाम 95 मैचों में 3227 रन हैं। गप्टिल का औसत 30 से थोड़ा ज्यादा का है जबकि कोहली उनसे इस मामले में कहीं आगे हैं जिनका औसत 52 का है। रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। भारत की टी-20 सीरीज पर कब्जा नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और टी-20 के नए कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी रंग दिखाने लगी है। इनकी अगुआई में टीम इंडिया ने पहली ही टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। रांची में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। भारतीय बोलर्स ने पहले कीवी टीम को छह विकेट पर 153 रन के औसत स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद ओपनर रोहित (55 रन, 36 गेंद, 1 फोर, 5 सिक्स) और उनके नायब केएल राहुल (65 रन, 49 गेंद, 6 फोर, 2 सिक्स) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 13.2 ओवर्स में 117 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। उन्होंने पावरप्ले में 45 और 10 ओवर्स में 79 रन जोड़े।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3x2j2e8