बढ़ने वाली है Airtel के प्लान्स की कीमत, आज ही करा लें लंबी वैधता वाला रिचार्ज, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। जैसा कि हम सभी जानते हैं के प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ने वाली हैं। 26 नवंबर से Airtel के प्लान्स की कीमत 501 रुपये तक बढ़ जाएंगी। ऐसे में अगर आप एक Airtel यूजर हैं तो आपकी जेब पर भारी असर पड़ने वाला है। 26 नवंबर के बाद से यूजर्स को रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। हालांकि, आप इससे पहले ही अपने रिचार्ज करा सकते हैं। आप चाहें तो अपने फोन पर 84 दिन या 365 दिन वाला रिचार्ज कर सकते हैं तो आपको आने वाले समय में रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। अगर आप 365 दिन का रिचार्ज कराते हैं तो आप फायदे में रहने वाले हैं। क्योंकि आपको 365 दिन तक यानी कि 1 साल तक बढ़ी हुई कीमत के साथ रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। इस लेख में हम आपको एयरटेल के ही ऐसे कुछ प्रीपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जो 84 दिन यान 365 दिन की वैधता के साथ आते हैं। ज्यादा वैधता वाले एयरटेल के मौजूदा प्लान- तो देखा आपने ये थे एयरटेल के वो प्लान्स जो आपको 84 दिन या फिर 365 दिन की वैधता उपलब्ध कराते हैं। इन प्लान्स में प्रतिदिन डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन एसएमएस की सुविधा समेत भी कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एयरटेल के हर प्लान के साथ प्राइम मोबाइल एडिशन दिया जा रहा है। वहीं, सबसे महंगे प्लान यानी की 2,798 रुपये के प्लान के साथ डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। बता दें कि प्रीपेड प्लान्स में 20 रुपये की न्यूनतम बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है। इनमें कुछ पैक्स ऐसे भी होंगे जिनमें 501 रुपये की भारी वृद्धि की जा सकती है। एयरटेल का कहना है कि कीमत में वृद्धि उचित रिटर्न को सक्षम करने के लिए पेश की गई है जो फाइनेंशियल तौर पर एक हेल्दी बिजनेस मॉडल की अनुति देता है।