Ashoknagar Viral Video: नवजात के शव को मुंह में दबाए जिला अस्पताल में घूम रहा था कुत्ता, 25 दिन पहले भी दिखा था ऐसा ही वीभत्स नजारा

अशोकनगर मध्य प्रदेश () के () के परिसर में नवजात शिशु के क्षत-विक्षत शव को एक कुत्ता अपने मुंह () में दबाए हुए नजर आया। अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा तो कुत्ता आधे शव को वहीं छोड़कर भाग गया। बीते दो साल में अस्पताल कम से कम चार बार ऐसी घटना हो चुकी है, लेकिन सिविल सर्जन इसके लिए आम लोगों को ही जिम्मेदार बता रहे हैं। नवजात के शव को मुंह में दबाए भागते हुए कुत्ते का दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ डीके भार्गव ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार सुबह एक कुत्ता नवजात शिशु के क्षत-विक्षत शव को अपने मुंह में दबाए हुए अस्पताल परिसर में घूम रहा था। अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे देखा और डंडे से कुत्ते को भगाया। कुत्ता आधे शव को वहीं परिसर में छोड़कर भाग गया। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। सिविल सर्जन ने बताया कि कई बार लोग जल्दबाजी में शव को कचरे के ढेर में फेंक देते हैं। यह मामला भी कुछ इसी तरह का लग रहा है क्योंकि शव पर मिट्टी नहीं लगी थी। यदि शव को जमीन में दबाया गया होता तो उसके शरीर पर मिट्टी लगी होती। वहीं, कोतवाली पुलिस थाने के निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। सिविल सर्जन के मुताबिक इस शिशु का जन्म जिला अस्पताल में नहीं हुआ था। भार्गव ने कहा, “आमतौर पर देखने को मिलता है कि नवजात की मृत्यु होने पर परिवार के लोग ठीक प्रकार से अंतिम संस्कार नहीं करते हैं। लोगों को गड्ढा खोदकर अच्छी तरह से अंतिम संस्कार करना चाहिए जिससे कि जानवर उसे खोद कर शव न निकाल पाए।” कारण चाहे जो भी हो, लेकिन पिछले दो वर्ष में जिला अस्पताल में यह चौथी घटना है जिसमें नवजात का शव कुत्ता मुंह में दबाए हुए जिला अस्पताल के आसपास नजर आया है। करीब 25 दिन पहले भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। तब एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाकर सड़कों पर भागता हुआ देखा गया था। जब लोग उसके पीछे पड़े तो वह रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी पुलिस की चौकी के पीछे शव को छोड़ कर भाग गया था।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/326r0HN
via IFTTT