Betul Viral Video: बाइक फिसलने से गिरा युवक, कुचलते हुए निकल गया पीछे से आ रहा ट्रक

बैतूल मध्य प्रदेश के बैतूल में आर्मी में भर्ती के लिए ट्रेनिंग कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक से जा रहे युवक की बाइक सड़क पर फिसली और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बैतूल के राठीपुर गांव का निवासी 19 साल का प्रशांत पाठा शहर के एक आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में रोज सुबह ट्रेनिंग लेने जाता था। शुक्रवार की सुबह वह ट्रेनिंग के बाद वह अपने घर वापस जा रहा था। सड़क पर संभवतः पानी होने के कारण उसकी बाइक फिसल गई। बाइक के साथ प्रशांत भी सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने उसे बचाने की भी कोशिश नहीं की। युवक बाइक के नीचे आ गया। हादसा हमलापुर में पेट्रोल पंप के सामने हुआ। आयशर ट्रक केले लेकर आमला की ओर जा रहा था। ट्रक के नीचे आने के कारण युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उसे तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक बाइक से जैसे ही चौराहे से मेन रोड पर आया, वहां पड़े पानी के कारण उसकी बाइक स्लिप हो गई। युवक संभल भी नहीं पाया कि उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। एएसआई जुगल किशोर का कहना है कि ट्रक को जब्त कर लिया गय है। ट्रक चालक शेख मोहम्मद अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3nyPMJ6
via IFTTT