Bhopal Hospital Fire News: अंदर धुआं, बाहर अफरा तफरी- कमला नेहरू अस्पताल में भयावह मंजर
भोपाल : राजधानी भोपाल के सरकारी में करीब दो घंटे पहले लगी आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। अंदर फंसे बच्चों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट करने की कोशिशें की जा रही हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली सहित सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन अस्पताल के बाहर अब भी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अब तक चार बच्चों की मौत होने की पुष्टि की है। इसका कारण यह है कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पीडियाट्रिक वॉर्ड में आग लगी है जहां छोटे-छोटे बच्चे भर्ती हैं। बाहर उनके परिजन मौजूद हैं, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। आक्रोशित परिजनों को संभालने में पुलिस और अधिकारियों को काफी मुश्किलें आ रही हैं। कुछ परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि आग लगने के तुरंत बाद बच्चों को बचाया जा सकता था, लेकिन कर्मचारी खुद को बचाने में लग गए। बाद में जब बच्चों को बचाने की कोशिश शुरू हुई, तब तक आग गंभीर रूप ले चुका था और अंदर धुआं भर गया था। परिजनों को अब भी उनके बच्चों की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता आग बुझाने और बच्चों को सुरक्षित बचाने पर है। इसके लिए दूसरे इलाकों से फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीमें बुलाई गई हैं। बताया जा रहा है कि आग पर अब करीब-करीब काबू पाया जा चुका है। अधिकारी सभी बच्चों के सुरक्षित होने की बात भी कह रहे हैं, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारी आग पर पूरी तरह काबू पाने तक इंतजार कर रहे हैं। इधर, अस्पताल के बाहर बच्चों के परिजन परेशान हैं। कई महिलाओं को रोते हुए देखा गया है। उन्हें भी इंतजार है कि अंदर का धुआं हटे तो कुछ जानकारी बाहर मिले।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/300SLAz
via IFTTT