Top Story

Bhopal News: कॉलेज की जमीन पर चल रहा सरकारी पर्यटन निगम का बार, सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मंत्री को चिट्ठी लिखकर जताई आपत्ति

भोपाल बीजेपी () एमपी की राजधानी भोपाल के शिक्षण संस्थानों में कथित अतिक्रमण को लेकर लगातार आक्रामक हैं। भोपाल के सेंट्रल स्कूल में नमाज और मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय () में मजार को मुद्दा बनाने के बाद अब उन्होंने इसी कॉलेज की जमीन पर एक रेस्त्रां के कथित अतिक्रमण को लेकर आपत्ति जताई है। सांसद ने प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर को चिट्ठी () लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। साध्वी प्रज्ञा ने चिट्ठी में लिखा है कि एमवीएम कॉलेज की सीमा से लगी जमीन पर मिंटो हॉल है जो सरकारी पर्यटन निगम द्वारा संचालित है। मिंटो हॉल के रेस्त्रां और बार () के लिए एमवीएम कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। कॉलेज प्रबंधन इसकी शिकायत पर्यटन निगम से कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सांसद ने लिखा है कि एमवीएम कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई होती है। कॉलेज में को- एजुकेशन के चलते बड़ी तादाद में लड़कियां भी यहां आती हैं। कॉलेज की सीमा से लगी जमीन पर रेस्त्रां और बार के संचालन को अवैध बताते हुए उन्होंने लिखा है कि पर्यटन विभाग निगम को इस मामले में तत्काल कार्रवाई का निर्देश दे। एक दिन पहले ही सांसद ने एमवीएम कॉलेज के परिसर में स्थित मजार पर आने वाले लोगों को लेकर आपत्ति जताई थी। है। भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर सांसद ने कॉलेज परिसर में लोगों के अनाधिकृत प्रवेश से स्टूडेंट्स और स्टाफ को खतरा बताया था। इस मामले में भी उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। करीब एक महीने पहले सांसद प्रज्ञा ने सात नंबर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के कैंपस में नमाज पढ़ने के लिए बाहरी लोगों के आने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने सवाल किया था कि बाहरी लोगों को स्कूल के परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत किसने दी। इस मामले में भी कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3HEAyKt
via IFTTT