सुरक्षा घेरा तोड़ रोहित शर्मा के सामने हो गया दंडवत, फैन की दीवानगी देख झेंप गए हिटमैन

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैन ने दीवानगी की सभी हदें पार कर दीं। 'हिटमैन' के इस प्रसंशक ने सिक्योरिटी तोड़ अचानक मैदान में दौड़ लगा दी। फिर रोहित शर्मा के पास जाकर दंडवत लेट गया। सलामी बल्लेबाज इस दीवानगी को देख थोड़ा झेंप गए। उन्होंने प्रसंशक से ऐसा नहीं करने और उठने की रिक्वेस्ट की। रोहित का यह प्रसंशक जमीन पर दोनों हाथ जोड़कर लेट गया। हालांकि, वह रोहित के पैर नहीं छू सका। सिक्योरिटी को अपनी तरफ आता देख वह झटपट उठ खड़ा हुआ और दोबारा दौड़कर दर्शकों में बैठ गया। कई लोगों ने इस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया। यह पहला मौका नहीं है जब रोहित को छूने या उनके पास जाने की किसी फैन ने ऐसी बेताबी दिखाई हो। इसके पहले भी कई मौकों पर रोहित के चाहने वाले उनसे मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ मैदान में घुस चुके हैं। गेंदबाजों की शानदार वापसी के साथ ही रोहित शर्मा और केएल राहुल के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की बदौलत भारत ने शुक्रवार रांची में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को तीन ओवर पहले ही सात विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही तीन मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में रविवार को होगा, जो अब सिर्फ औपचारिकता बनकर ही रह गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3CubZvT