Top Story

भाभी..भाभी.. सानिया मिर्जा को देखते ही लाहौर में नारे.. शरमाई शोएब की दुल्हनिया

लाहौर भारत की बेटी सानिया मिर्जा पाकिस्तान की बहू हैं। इस टेनिस स्टार ने क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था, जिसके बाद भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी उनकी फैन फॉलोइंग बन गई। खेल के बाद फुर्सत के पलों में वह अपने परिवार के साथ समय गुजारना नहीं भूलतीं। इसी सिलसिले में बीते दिनों वह एक ब्रांड का प्रचार करने लाहौर पहुंचीं, जहां उनकी मोहब्बत में पूरा हॉल भाभी-भाभी के नारों से गूंज उठा। सानिया मिर्जा ने इस दौरान लाहौर के लिए कही जाने वाली एक मशहूर लाइन भी बोली, ‘जिन लाहौर नी वेख्या, ओ जम्या ही नहीं।’ मशहूर नाटककार असगर वजाहत की यह मशहूर कृति है। ‘जिन लाहौर नहीं वेख्या ओ जनम्याई नई’ का दुनिया के कई बड़े शहरों में मंचन हो चुका है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3GfmAxl