पत्नी ने खाना बनाने से किया इंकार तो पति ने कर दी हत्या
छिंदवाड़ा। मजदूरी में गई पत्नी जब थकहारकर घर लौटी और शराब के नशे में घर में बैठे पति ने उसे खाने बनाने के लिए कहा और उसके द्वारा खाने बनाने से मना करने पर पति ने गुस्से में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला की हत्या के बाद उसके पति पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। घटना की जानकारी लगते ही आरोपित पति मौके से फरार हो गया था, जिसे सोमवार की दोपहर पुलिस ने ग्राम के समीप पकड़ा तथा हत्या का पर्दाफाश किया। उमरेठ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जामुननाला निवासी संजू पिता झीनो सकोम (40) तथा उसकी पत्नी संगीता सकोम जो मजदूरी का काम करते है।
घटना के दिन संगीता मजदूरी करने गई भी तथा आरोपित पति संजू सकोम घर पर था। शाम को जब संगीता घर वापस आई तो वह थक गई थी इसी दौरान शराब के नशे में उसके पति संजू ने उसे खाना बनाने के लिए कहा तो संगीता ने मना कर दिया। इस दौरान दोनों का विवाद मारपीट तक पहुंच गया। गुस्से में संजू ने संगीता के सिर पर लकड़ी से हमला कर दिया। मारपीट के बाद दोनों सोने चले गए थे। सुबह जब संगाीता की पुत्री उसे चाय पीने के लिए जगाने आई तो वह नहीं उठी थी। मारपीट के कारण उसकी मौत हो गई थी।
सूचना पर उमरेठ पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपित पति संजू सकोम की तलाश में जुट गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपित पति को ग्राम के समीप से पकड़ा तथा गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया। इस हत्याकांड के पर्दाफाश में थाना प्रभारी उमरेठ राकेश बघेल, उनि बलवंत कौरव, सउनि कृष्ण कुमार सेन, आरक्षक प्रकाश, रामकिशन, सैनिक रामदास, एफआरव्ही चालक चमन यादव की मुख्य भूमिका रही है।