अथिया शेट्टी के बर्थडे पर क्रिकेटर केएल राहुल ने किया प्यार का इजहार, दिल चुरा रहीं ये तस्वीरें

पिछले काफी समय से क्रिकेटर और के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। 5 नवंबर को अथिया शेट्टी ने अपना 29वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने केएल राहुल के साथ अपनी रिलेशनशिप पर मोहर भी लगा दी। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर अथिया के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे साफ है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। तस्वीर में अथिया और राहुल साथ में बैठे दिखाई दे रहे हैं। केएल राहुल ने 2 तस्वीरें शेयर की हैं और हार्ट इमोजी के साथ अथिया को बर्थडे विश किया है। राहुल और अथिया की इन तस्वीरों पर और अहान शेट्टी ने भी लाइक करते हुए हार्ट इमोजी बनाकर कॉमेंट किया है। अहान और सुनील के अलावा टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ ने भी इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया है। देखें, केएल राहुल का पोस्ट: बता दें कि अभी तक अथिया और केएल राहुल ने अपनी रिलेशनशिप पर खामोशी बनाए रखी थी। हालांकि इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इनकी रिलेशनशिप पर तब ज्यादा चर्चा हुई जब लंदन में इंटरनैशनल क्रिकेट सीरीज के दौरान राहुल ने बीसीसीआई के डॉक्युमेंट्स में अथिया को अपना पार्टनर बताया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने अपना बॉलिवुड डेब्यू 2015 में फिल्म 'हीरो' से किया था। इसके बाद 2017 में उनकी फिल्म 'मुबारकां' रिलीज हुई थी और इसके बाद 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनकी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अभी तक अथिया ने अपनी अगली किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qcOfdw
via IFTTT