भुवनेश्वर की वो गेंद जिसने निकाल दी कीवी बल्लेबाज की हेकड़ी, चलते बने जिमी नीशम

रांची न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी कब्जा ली है। रांची में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। कीवी टीम ने जैसी शुरुआत की थी, उससे लगा था कि वे बड़ा स्कोर करेंगे मगर पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 153 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने सलामी बल्लेबाजों- रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच एक और शतकीय साझेदारी के दम पर 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। कीवी पारी के 18वें ओवर में एक मजेदार वाकया हुआ। भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद खेलते हुए जिमी नीशम के बैट का एक हिस्सा टूटकर हवा में उछल गया। सबको लगा कि गेंद हवा में गई है जबकि वह ग्राउंड पर थी। कुछ पलों के लिए अंपायर से लेकर खिलाड़ी तक कन्फ्यूज नजर आए। कुछ पल के लिए सब कन्फ्यूजभुवनेश्वर कुमार ने कीवियों को 18वें ओवर की पहली चार गेंदों पर ज्यादा मौके नहीं दिए। 11 गेंदों पर 3 रन बनाने वाले नीशम बेहद दबाव में थे। भुवी की पांचवीं गेंद हल्की वाइड थी और नीशम ने उसपर दम लगाकर शॉट जड़ा मगर ऊंचाई नहीं दे सके। गेंद बैट के टो-एंड पर लगी और उसका एक हिस्सा ले उड़ी। नीशम के साथ-साथ भारतीय फील्डर्स यहां तक कि कमेंटेटर्स भी कुछ देर के लिए कन्फ्यूज हो गए और बैट के टुकड़े को गेंद समझ बैठे। हालांकि अगले फ्रेम में गेंद भुवनेश्वर कुमार के पास जाती दिखी। भुवी ने गेंद हाथ में आती ही नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े मिशेल सैंटनर को रन-आउट करने की कोशिश की। अगली ही गेंद पर नीशम अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित-राहुल की धमाकेदार बैटिंग154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए। कप्तान शर्मा और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और तेज गति से रन जोड़े। 14वें ओवर में राहुल छह चौके और दो छक्कों की मदद से 49 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने कप्तान शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। रोहित टिम साउदी की गेंद पर गलत शॉट खेलकर 36 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले की साउदी के शिकार बन गए। ऋषभ पंत ने लगातार दो छक्के लगाकर 16 गेंदें शेष रहते 155 रन बना दिए। पंत और अय्यर 12-12 नाबाद रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kUb1mF