'अंतिम' में किसिंग सीन के वक्त आयुष शर्मा की खराब हो गई थी हालत, इंटिमेट सीन्स को लेकर कही यह बात

सलमान खान () के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) इस वक्त अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) को लेकर चर्चा में हैं। 26 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म से टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में आयुष और उनके बीच कुछ इंटिमेट और रोमांटिक सीन्स भी हैं। लेकिन इन सीन्स को करते वक्त आयुष शर्मा (Aayush Sharma on intimate scenes) की हालत खराब हो गई थी। आयुष ने हाल ही दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। आयुष ने बताया कि 'होने लगा' सॉन्ग में उनके महिमा मकवाना के साथ रोमांटिक सीन्स हैं, जिन्हें शूट करने के दौरान वह असहज हो गए थे। घबरा गए थे आयुष, आ रहे थे बीवी-बच्चों के ख्याल 'जूम' को दिए इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान उनके दिमाग में हजारों बातें चल रही थीं। बार-बार दिमाग में वाइफ अर्पिता और बच्चों का ही ख्याल आ रहा था। आयुष शर्मा ने कहा कि इंटिमेट सीन्स करते वक्त वह बहुत असहज हो जाते हैं और घबरा जाते हैं। वह बोले, 'मुझे याद है कि जब हम 'होने लगा' सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे तो मैं एकदम पागल सा हो गया था। मैं सोच रहा था कि यह ऑनस्क्रीन कुछ और न दिखे। मेरी बीवी देख रही है। मेरे बच्चे देख रहे हैं। मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है। उस वक्त दिमाग में हजारों ख्याल आ रहे थे।' किसिंग सीन वाला प्रैंक, गिड़गिड़ाने लगे थे आयुष आयुष शर्मा ने आगे बताया कि फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने शूट के दौरान उनके साथ एक प्रैंक भी किया, जिसने उनके होश उड़ा दिए थे। उन्होंने बताया, 'उन्होंने (महेश मांजरेकर) ने मुझे बुलाया और कहा कि फिल्म में एक किसिंग सीन की जरूरत है। मैंने उनसे कहा कि मैं किसिंग सीन नहीं कर सकता। लेकिन उन्होंने कहा कि फिल्म में इसकी जरूरत है। तब मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि सर प्लीज मेरे साथ ऐसा मत करिए। यह एक गैंगस्टर फिल्म है और इसलिए लव स्टोरी के चक्कर में नहीं पड़ते। मैं उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है। बच्चे की तरह मैं महिमा के पास भी गया और उनसे कहा कि वह भी बोल दें कि वो ऐसे सीन करने में असहज हैं।' 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान खान, निकितन धीर और सचिन खेडेकर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 26 नवंबर को थिअटर्स में रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30w5njH
via IFTTT