Top Story

आर्यन के ड्रग्स केस पर शाहरुख खान का इंटरव्यू लेना चाहता है विदेशी मीडिया?

पिछले महीने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने के बेटे को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। लगभग एक महीने बाद आर्यन खान बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 30 अक्टूबर को रिहा हुए। अब खबर है कि आर्यन खान के मसले पर इंटरव्यू देने के लिए शाहरुख खान से कई विदेशी मीडिया हाउस संपर्क कर रहे हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से कई अमेरिका और ब्रिटेन के बड़े मीडिया हाउस ने संपर्क किया है। ये मीडिया हाउस आर्यन खान के केस पर शाहरुख खान का इंटरव्यू लेना चाहते हैं। हालांकि पता चला है कि शाहरुख ने ऐसा कोई भी इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया है। अभी तक वैसे भी शाहरुख ने इस मुद्दे पर कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि आगे भी शाहरुख इस मुद्दे पर खामोशी ही बरतेंगे। कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया है कि शाहरुख सोशल मीडिया पर आर्यन के मुद्दे पर कोई ऑफिशल बयान दे सकते हैं। हालांकि उनकी तरफ से ऐसी किसी भी खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है। इस बीच शाहरुख ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अपने बर्थडे और दिवाली पर कोई पार्टी नहीं दी है। शुक्रवार को आर्यन खान के ऑफिस में हाजिरी देने के लिए भी पहुंचे। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अभी सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'पठान' में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शाहरुख ने साउथ के डायरेक्टर एटली की एक फिल्म भी साइन की है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZZO761
via IFTTT