विक्की कौशल की एक्स हरलीन ने किया कैटरीना के गाने पर बेली डांस, 'टिप टिप बरसा' पर शकीरा की तरह झूमीं

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरों के बीच ऐक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी (Harleen Sethi )का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। हरलीन सेठी कटरीना कैफ के लेटेस्ट गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर बेली डांस करती दिख रही हैं। कटरीना कैफ का यह डांस 'टिप टिप बरसा पानी' हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आया है। इस फिल्म के गाने में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ का रोमांस भी खूब नजर आया। रवीना टंडन इस ऑरिजनल गाने के लिए मशहूर रही हैं, लेकिन कैटरीना ने भी इस रीमेक में उस लेगसी को बरकरार रखा। अब कैटरीना कैफ के इसी गाने पर विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी लाजवाब डांस कर रही हैं। हरलीन 'टिप टिप बरसा' पर बेली डांस कर रही हैं। हरलीन का यह डांस शकीरा के 'हिप्स डोंट लाय' की याद दिला रहा है। हरलीन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जो भी चीजें मुझे चैलेंज करती हैं वह मुझे जिंदा होने का एहसास दिलाती हैं। 4 घंटे के रिहर्सल के बाद मैंने डांस का बिल्कुल नया फॉर्म सीख लिया (बेली डांसिंग काफी टफ और टेक्निकल होता है।' हरलीन ने बताया है कि डांस टीचर ने उन्हें यह डांस एक दिन में सिखाया। उन्होंने आखिर में एक नोट लिखा है और कहा है- मुंबई में बिन मौसम बरसात से यह प्रेरित है। बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रोका सेरिमनी की खबरें अगस्त से आ रही हैं। हालांकि कटरीना कैफ की टीम ने इससे इनकार किया है। पिछले दिनों खबर आई कि दोनों की सगाई दिवाली पर कबीर खान के घर पर हुई है और दिसम्बर में कपल शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। विक्की और कटरीना के इस रिलेशनशिप पर हरलीन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इन चीजों से फर्क पड़ना बंद हो गया है और हरलीन सही मायने में आगे बढ़ चुकी हैं। वह काम पर ध्यान दे रही हैं और इस वक्त एकता कपूर के 'The Test Case 2' को लेकर चर्चा में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3HLc8iE
via IFTTT