सागर में पेशी के लिए आए व्यक्ति की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

सागर एमपी () के सागर में उस वक्त पुलिस की सांसें फूल गई, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पेश होने आए व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक नरेंद्र अहिरवार की पत्नी का कहना है कि उसका पति लगातार सीने में दर्द को बात कहता रहा लेकिन पुलिस उसे जबरन कार्यालय में बिठाए रही। असल में नरेंद्र अहिरवार 47 निवासी संत रविदास वार्ड उसके बेटे और भाई पर मोतीनगर थाना में एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। उसी के चलते उसे सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाना था। इसी बीच उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजनों के अनुसार मुश्किल से पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, जहां हल्के फुल्के चेकअप के बाद नरेंद्र को फिर से पेश होने लाया गया। कोर्ट परिवार में फिर तेज दर्द की शिकायत हुई और देर शाम हालत बिगड़ने पर पत्नी और परिजन उसके हाथ पैर मलने लगे। उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। यहां पीएम हाउस में परिजनों ने मिलने की जिद की तो मौके पर भारी पुलिस बल भेजकर हालात को काबू करने की कोशिशें जारी रहीं। वहीं, मामले में आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे, अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मगर इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर कैसे लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kXBMqE
via IFTTT