शादी कर रहे नील भट्ट-ऐश्वर्या का रोमांटिक प्री-वेडिंग वीडियो, एक-दूसरे को लगाई हल्दी

पॉप्युलर टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' () के पाखी और विराट भले ही रील लाइफ में न मिल पाए हों, लेकिन रियल लाइफ में एक होने जा रहे हैं। जी हां, विराट यानी नील भट्ट(Neil Bhatt), रियल लाइफ में पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)से शादी करने जा रहे हैं। नील और ऐश्वर्या की 30 नवंबर () को शादी है, जिसकी तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं। हाल ही ऐश्वर्या और नील की मेहंदी ( Aishwarya haldi and mehendi) और हल्दी की रस्में हुईं, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जहां हल्दी सेरिमनी में ऐश्वर्या और नील ने एक-दूसरे जमकर मेहंदी लगाई, वहीं नील ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी। वहीं नील और ऐश्वर्या ने अपना प्री वेडिंग वीडियो भी रिलीज किया, जिसमें उनका रोमांटिक अंदाज सबका दिल जीत रहा है। इस प्री वेडिंग वीडियो (Neil Bhatt Aishwarya pre wedding video) की खास बात यह है कि इसमें कई गाने हैं, जिन्हें खुद नील और ऐश्वर्या ने ही गाया है। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की आवाज सुनकर फैन्स हैरान हैं और तारीफें कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का वेडिंग रिसेप्शन 2 दिसंबर को मुंबई में होगा, जिसमें उनके दोस्तों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के लोग भी शामिल होंगे। ऐश्वर्या और नील की पहली मुलाकात टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के शूट के दौरान हुई थी। इसके कुछ वक्त बाद ही उन्होंने अपना रिलेशनशिप ऑफिशल कर दिया। इसी साल जनवरी में नील और ऐश्वर्या की रोका सेरिमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3E8ECjU
via IFTTT