Top Story

अमिताभ ने शेयर की पूरे परिवार की तस्वीर, कहा- कुछ तस्वीरों में बैठने का पोजिशन कभी चेंज नहीं होता

बॉलिवुड में हर तरफ सेलिब्रेशन का माहौल है। त्योहार के इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपनी दिवाली वाली फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें घर के सभी सदस्य एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने ये तस्वीरे भले थोड़ी देर से शेयर की, लेकिन फैन्स के लिए यह शानदार ट्रीट से कम नहीं। अमिताभ ने जहां इंस्टाग्राम पर पूरी फैमिली पिक शेयर की है, वहीं ट्विटर पर इन तस्वीरों में थोड़ा ट्विस्ट है। इंस्टाग्राम वाली इस तस्वीर में अमिताभ और जया बच्चन के साथ उनके बेटे-बेटी और उनके भी बच्चे नजर आ रहे हैं। एक अमिताभ और जया के एक तरफ अभिषेक- ऐश्वर्या और आराध्या नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर श्वेता नंदा बच्चन, नव्या और अगस्त्या नजर आ रहे हैं। फैन्स इस तस्वीर 'परफेक्ट फैमिली' और 'कम्प्लीट फैमिली' जैसे कॉमेंट कर रहे हैं। वहीं ट्विटर पर उन्होंने अभिषेक और श्वेता के साथ एक पुरानी और एक अब की तस्वीरों का कोलज शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- कुछ तस्वीरों में बैठने का पोजिशन कभी चेंज नहीं होता, यहां तक कि वक्त के साथ भी। यही तस्वीर श्वेता ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हाल ही में ऐश्वर्या के बर्थडे पर उन्हें लेकर अभिषेक मालदीव वकेशन पर गए थे। उनके साथ इस ट्रिप पर आराध्या भी थीं। दिवाली के दिन ही वे इस ट्रिप से वापस मुंबई लौटे थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kd9vf7
via IFTTT