Top Story

मेंढक के जहर से नशा? माइक टायसन को ये कैसी लत लगी, पहली बार धुआं खींचा तो लगा 'मर' गए हैं

नई दिल्‍ली मेंढक के जहर (Toad venom) से नशे का क्रेज अमेरिका में खूब बढ़ रहा है। हेवीवेट बॉक्सिंग के लीजेंड माइक टायसन भी यह नशा करते हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू में 'टोड वेनम' लेने का खुलासा किया। 55 साल के बॉक्‍सर ने कहा कि जब उन्‍होंने पहली बार टोड वेनम को स्‍मोक किया तो उन्‍हें लगा कि वह 'मर' गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, टायसन को चार साल पहले पता चला था कि मेंढक के जहर से ऐसा नशा होता है। उन्‍होंने दावा किया कि 'टोड वेनम' ने उन्‍हें और क्रिएटिव बनाया और फोकस करने में मदद की है। टायसन ने क्‍यों लिया यह जहर?टायसन को जब टोड वेनम का पता चला तो वह 100 पौंड से भी ज्‍यादा ओवरवेट थे। शराब और नशे की गिरफ्त में थे। किसी दोस्‍त ने उन्‍हें टोड वेनम ट्राई करने का सुझाव दिया। टाइसन के अनुसार, 'मैंने इसे एक चुनौती की तरह किया। मैं कोकेन जैसे भारी ड्रग्‍स कर रहा था तो ये क्‍यों नहीं?' उन्‍होंने अब तक 53 बार टोड वेनम की ट्रिप ली है। वह कहते हैं कि उन्‍होंने तीन महीनों में 100 पौंड वजन घटा लिया है, फिर से बॉक्सिंग करने लगे हैं, पत्‍नी और बच्‍चों के साथ फिर जुड़ गए हैं। टायसन धीरे-धीरे साइकेडेलिक ड्रग्‍स की पुरजोर वकालत करने लगे हैं। क्‍या है टोड वेनम?उत्‍तरी मेक्सिको और दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में पाए जाने वाले कोलराडो रिवर टोड की जहर ग्रंथियों में टोड वेनम बनता है। इस मेंढक को सोनोरन डेजर्ट टोड या Bufo alvarius भी कहते हैं। यह मेंढक साल के सात महीने अंडरग्राउंड रहता है। इसके जहर को नशे की एक छोटी ट्रिप के लिए स्‍मोक किया जा सकता है। कोलराडो रिवर टोड 5-MeO-DMT नाम का एक बेहद ताकतवर नैचरल साइकेडेलिक बनाता है जो DMT (dimethyltryptamine) से 4-6 गुना ज्‍यादा नशीला होता है। टोड वेनम लेने से क्‍या होता है?यह साइकेडेलिक सबस्‍टेंस बड़ी तेजी से असर करता है। पांच मिनट के भीतर ही गहरा नशा होने लगता है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के साथ रहे एलन डेविस के अनुसार, '10 से 30 सेकेंड्स के भीतर ही असर होने लगता है और 20 से 30 मिनट के लिए आप शरीरिक रूप से अक्षम हो जाते हैं। इसलिए आपके साथ किसी का होना जरूरी है। अगर कोई चुनौतीपूर्ण साइकोलॉजिकल एक्‍सपीरिएंस हुआ तो उसकी मदद की जरूरत पड़ेगी।' यूनिवर्सिटी के अनुसार, कुछ लोगों ने कहा कि इसके नशे को 'शब्‍दों में बयान नहीं' किया जा सकता। कुछ ने कहा कि वह इसे लेने के बाद पूरी तरह अवेयर महसूस करते हैं। रिसर्च के अनुसार, कुछ लोगों को देखने-सुनने और समझने में अंतर आ जाता है। टोड वेनम का असर करीब एक घंटे तक रहता है मगर मूड स्विंग्‍स कई दिन तक होते रहते हैं। कुछ स्‍टडीज के अनुसार, 5-MeO-DM के इस्‍तेमाल से दिगाम पर असर पडद्य सकता है। क्‍या इससे मौत हो सकती है? कानूनी दर्जा क्‍या है?2003 में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, टोड वेनम से मौत का खतरा ज्‍यादा है। रिसर्च कहती है कि इससे गैस्‍ट्रोइंटेस्टिनल, मेंटल, कार्डियक और अरिद्मिक डिस्‍टर्बेंसेज हो सकते हैं। अमेरिका के नैशनल पॉयजन सेंटर के अनुसार, टोड वेनम से मुंह और गले में सुन्‍नता आ सकती है और दिल पर गंभीर असर हो सकता है। अमेरिका में 5-MeO-DMT का इस्‍तेमाल गैरकानूनी है। पास में मिलने पर 10 साल जेल तक की सजा हो सकती है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30wcTLa