'अनुपमां' ऐक्ट्रेस माधवी गोगटे का निधन, शो में बनी थीं रुपाली गांगुली की मां

पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमां' (Anupamaa) में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की मां का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस माधवी गोगटे (Madhavi Gogate) का निधन हो गया है। माधवी गोगटे का 21 नवंबर को निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही वह कोरोना की चपेट में आई थीं। ऐसी खबरें आई थीं कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद माधवी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह ठीक भी हो रही थीं, लेकिन अचानक ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और वह चल (Madhavi Gogate passes away) बसीं। माधवी गोगटे के निधन से 'अनुपमां' की टीम को गहरा सदमा लगा है। शो की लीड ऐक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपनी ऑनस्क्रीन मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माधवी गोगटे की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'बहुत कुछ अनकहा रह गया। आपको सदगति मिले माधवी जी।' ऐक्ट्रेसेस नीलू कोहली (Neelu Kohli) और सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने भी माधवी गोगटे को श्रद्धांजलि दी और उनकी याद में भावुक पोस्ट लिखा। नीलू कोहली और माधवी दोस्त थीं। नीलू ने उनकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा, 'माधवी मेरी दोस्त...नहीं....मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम अब नहीं हो। मेरा दिल टूट गया है। बहुत जल्दी चली गईं तुम। काश मैंने उस वक्त फोन उठाकर बात कर ली होती जब तुमने मेरे मेसेज का जवाब नहीं दिया था। अब बस पछतावा है' सुधा चंद्रन ने भी माधवी गोगटे की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'एक महान इंसान, एक जबरदस्त ऐक्ट्रेस...आप बहुत याद आओगी।' माधवी गोगटे की उम्र 58 साल थी। उन्होंने मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्में और टीवी सीरियल किए, जिनमें 'कोई अपना सा', 'ऐसा कभी सोचा ना था' और 'कहीं तो होगा' शामिल हैं। वह मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं। माधवी गोगटे ने हाल ही मराठी टीवी डेब्यू भी किया था। वह 'Tuza Maza Jamtay' में नजर आईं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CJh6Zb
via IFTTT