Top Story

मुझसे ज्यादा दुखी और निराश कोई नहीं होगा- हसन अली ने मांगी पाकिस्तानी फैंस से माफी

नई दिल्ली पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली लगातार क्रिकेट फैंस के निशाने पर हैं। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। यह पाकिस्तानी टीम को बहुत भारी पड़ा और उसके बाद वेड ने लगातार तीन छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया। इस घटना के बाद से ही टीम की हार के लिए पाकिस्तानी फैंस ने हसन को निशाना बनाना शुरू कर दिया। पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज पर धमाकेदार खेल दिखाया था। टीम ने अपने पांचों मैच जीते थे। वह अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी। टीम संतुलित नजर आ रही थी और उन्हें खिताब का बड़ा मजबूत दावेदार माना जा रहा था। हालांकि सेमीफाइनल में मामला हाथ से निकल गया। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी अच्छी की और 176 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने इस स्कोर को काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था। हालांकि डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड की धमाकेदार पारियों ने 2009 की चैंपियन टीम का सफर समाप्त कर दिया। इस मैच के बाद जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर फैंस का गुस्सा सबसे ज्यादा भड़का वह हसन अली ही थे। अली को इसके लिए सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन पर धार्मिक टिप्पणियां भी कीं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 गेंद पर 20 रन चाहिए थे जब शाहीन अफरीदी की गेंद पर उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज वेड का कैच डीप- मिडविकेट पर छोड़ दिया था। कई पूर्व खिलाड़ियों ने माना कि वह कैच मैच का रुख पलट सकता था। खुद कप्तान बाबर आजम ने भी कहा था कि अगर वह कैच हो जाता तो शायद नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना इतना आसान नहीं होता। हसन अली ने अब खुद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं जानता हूं कि आप सब दुखी हैं क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन मुझसे ज्यादा दुखी कोई दूसरा नहीं होगा। मुझसे अपनी उम्मीदें मत बनाए रखिए। जब तक संभव हो पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करते रहना चाहूंगा। एक बार फिर कड़ी मेहनत करने जुट गया हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'आप सबके संदेश, ट्वीट, पोस्ट, फोन और दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया- मुझे इनकी बहुत जरूरत थी।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3HuGC8q