Top Story

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्ऱॉफी, भारत जाएगा या नहीं, इस सवाल पर क्या बोले खेल मंत्री

नई दिल्लीखेल मंत्री अनुराग ठाकुर () ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले 2025 चैंपियंस ट्रॉफी () क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के प्रतिनिधित्व पर फैसला समय आने पर किया जाएगा क्योंकि पड़ोसी देश की यात्रा करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय टीमों को सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy in Pakistan) की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी जिसके बाद दो दशक से अधिक समय के बाद देश में बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी। ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘अतीत में कई देश सुरक्षा चिंताओं के कारण वहां जाने से इनकार कर चुके हैं। जैसा कि आपको पता है वहां खेलते हुए खिलाड़ियों पर हमला भी हुआ है और यह बड़ा मुद्दा है।’ उन्होंने कहा, ‘जब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है तो कई चीजों पर ध्यान दिया जाता है।’ ठाकुर ने कहा कि फैसला लेने की प्रक्रिया से गृह मंत्रालय को भी जोड़ा जाएगा।भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हुआ है। भारत और श्रीलंका के साथ 1996 विश्व कप की सहमेजबानी करने वाला पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है। हाल में सुरक्षा चिंताओं के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के द्विपक्षीय दौरे से हट गई थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3HztGOD