Top Story

Cheap Petrol News : एमपी के बालाघाट में बांटे जा रहे पर्चे, महाराष्ट्र में चार रुपये सस्ता है पेट्रोल, साथ में कई चीजें फ्री

भोपाल एमपी (Madhya Pradesh Latest News Update) में सीमावर्ती राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल महंगा है। सीमावर्ती जिलों के लोग यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सस्ता पेट्रोल और डीजल के लिए जाते हैं। महाराष्ट्र से सटे बालाघाट जिले में अब पर्चे बांटे जा रहे हैं। महाराष्ट्र के गोंदिया के पेट्रोल पंच संचालक बालाघाट में सस्ता पेट्रोल के पर्चे बंटवा रहे हैं। बालाघाट शहर में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों को समाचार पत्रों के साथ ऐसे पर्चे मिले, जिसमें कहा गया है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया में पेट्रोल और डीजल कम से कम चार रुपये तक सस्ता है। पर्चे में यह भी कहा गया है कि गोंदिया में पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले लोगों के वाहनों के टायरों में मुफ्त में नाइट्रोजन हवा भी भरी जाएगी। बालाघाट जिला मुख्यालय से गोंदिया शहर की दूरी करीब 45 किलोमीटर है और इन दोनों जिलों की सीमाएं आपस में मिली हुई हैं। बालाघाट के देवतोला इलाके स्थित पेट्रोल पंप के संचालक अशोक बजाज ने पीटीआई को बताया कि बालाघाट में रविवार को 36 पैसे वृद्धि के बाद एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 120.42 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 37 पैसे वृद्धि के बाद एक लीटर डीजल 109.69 रुपये में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि गोंदिया में पेट्रोल 116.29 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 105.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उन्होंने कहा कि जनता इस मूल्यवृद्धि से खासी नाराज भी है और परेशान भी है। बजाज ने यहा कि ये पर्चे हिंदी में बांटे गए हैं और इनमें बंटवाने वाले का नाम ‘गौरीशंकर एंड संस पेट्रोल पंप, जयस्तंभ चौक, गोंदिया’ लिखा हुआ है। यहां से चार रुपये सस्ता है पेट्रोल-डीजल उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल चार रुपये प्रति लीटर कम होने का प्रचार पहले सीमा पर बोर्ड लगा कर किया जा रहा था, लेकिन आज यहां स्थानीय अखबारों में पर्चे और बाजार में भी पर्चे बांटे गए हैं, ताकि लोगों को बालाघाट की बजाए गोंदिया में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आकर्षित किया जा सके। बजाज ने कहा कि दोनों राज्यों की दरों में अंतर होने के कारण हमारा कारोबार पहले ही प्रभावित था और अब समाचार पत्रों के साथ पर्चे बांटने से और भी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को देश में सभी स्थानों पर पेट्रोल-डीजल एक ही दाम में बेचना चाहिए। वहीं, समाचार पत्र एजेंसी के मालिक रमेश बावनकर ने बताया कि सभी अखबार एजेंटों के हॉकरों ने बालाघाट में रविवार को 10,000 से अधिक पर्चे समाचार पत्रों में डाल कर वितरित किये हैं। इसी बीच, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के एक पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि रविवार को पेट्रोल-डीजल का सबसे अधिक खुदरा भाव प्रदेश में अनूपपुर में है। उन्होंने कहा कि रविवार को अनूपपुर में पेट्रोल 121.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 110.66 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं, एमपी के बड़वानी जिले के खेतिया स्थित पेट्रोल पंप के प्रबंधक दयाल चौहान ने कहा कि बड़वानी जिले से सटे महाराष्ट्र राज्य में पेट्रोल 115.83 रुपये और डीजल 105.26 रुपये है जबकि मध्य प्रदेश के खेतिया में पेट्रोल की कीमत 120.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 109.61 रुपये प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कम कीमत होने के चलते मध्य प्रदेश के खेतिया के लोग महज एक किलोमीटर पर स्थित महाराष्ट्र के पेट्रोल पंप पर जाकर डीजल और पेट्रोल अपने वाहनों में डलवाते हैं। कई पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में उनका कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, क्योंकि लोग डीजल और पेट्रोल खरीदने के लिए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में चले जाते हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3jSIQnP
via IFTTT