Top Story

शिवपुरी में मनरेगा के मस्टर भरने के लिए तीन लाख की डील, EOW ने 30 हजार लेते हुए रोजगार सहायक को पकड़ा

शिवपुरी जिले में सोमवार को ईओडब्ल्यू की टीम (Eow Team) ने खनियाधाना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहारी कलां में बड़ी कार्रवाई की है। रोजगार सहायक राघवेंद्र लोधी को मनरेगा के कार्यों के मस्टर भरने के एवज में महिला सरपंच के देवर बृजपाल लोधी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रोजगार सहायक मनरेगा से प्रचलित विकास कार्यों के मस्टर भरने के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन के तौर पर 4 लाख 30 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। बाद में इनके बीच 3,00,000 में लेनदेन तय हो गया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की थी। कार्रवाई के संबंध में ईओडब्लू इंस्पेक्टर यशवंत गोयल और भीष्म तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई शिकायत और एसपी के निर्देशन पर की गई है। महिला सरपंच के देवर बृजपाल लोधी 10,000 रुपए की पहली किस्त रविवार को ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को दी थी। दूसरी किस्त सोमवार को दोपहर में ग्राम पंचायत भवन में दी जाना थी जो ईओडब्ल्यू के संज्ञान में थी। जैसे ही 30,000 की दूसरी किस्त बतौर रिश्वत रोजगार सहायक राघवेंद्र लोधी के हाथ में महिला सरपंच अभिलाषा के देवर ब्रजपाल ने रखी, वैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम ने इसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। ईओडब्ल्यू के इस कार्रवाई से भ्रष्ट सेवकों में हड़कंप मच गया है। रोजगार सहायक मनरेगा में काम के लिए बड़ी राशि की मांग रिश्वत के लिए कर रहा था। ईओडब्ल्यू के अधिकारी ने कहा कि यह रिश्वत गौशाला और रोड निर्माण की राशि में से मांगी जा रही थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3orx7Ou
via IFTTT