Top Story

Gwalior News: ‘ब्राह्मण-बनिया जेब में’ वाले बयान पर गरमाई सियासत, ‘दोस्त’ सिंधिया की मौजूदगी में वाजपेयी के भांजे ने भरी हुंकार

ग्वालियर मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव ने ब्राह्मणों को जेब में रखने वाला कथित बयान क्या दिया, इसको लेकर राजनीति गरमाने लगी है। ग्वालियर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन में बीजेपी नेता अनूप मिश्रा ने ब्राह्मणों की उपेक्षा पर खुले मंच से चेतावनी दी है। मिश्रा ने कहा कि कई विदेशी आक्रांता आए, लेकिन ब्राह्मणों का कुछ नहीं बिगाड़ पाए। जो लोग ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रहे हैं, उन्हें समय बेइज्जत करेगा। खास बात यह कि मिश्रा जब ये बयान दे रहे थे, तब मंच पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी मौजूद थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा ने ही मंगलवार को सम्मेलन का आयोजन किया था। सिंधिया बतौर मुख्य अतिथि इसमें मौजूद थे। मिश्रा लंबे समय से अपनी पार्टी में उपेक्षित चल रहे हैं। उन्होंने मपरलीधर राव के बयन को लेकर अपनी ही पार्टी को खुली चुनौती दे दी। दूसरी ओर, राव पहले ही यह कह चुके हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। दो दिन पहले राव का एक कथित बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी की एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी जेब में बनिया वोट रहते हैं। सिंधिया की मौजूदगी में मिश्रा ने कहा कि कई विदेशी आक्रांता आए, लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए । उसी तरह ब्राह्मणों का भी कोई भक्षण नहीं कर सकता। कोई यह ना भूले कि ब्राह्मण सुदामा हैं, लेकिन वक्त आने पर उन्हें परशुराम बनने में भी देर नहीं लगेगी। मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं होगी। जो ऐसा करेंगे, समय उनकी बेइज्जती करने के लिए तैयार बैठा है आने वाले दिनों में उनको माकूल जवाब मिल जाएगा। उन्होंने सभा में शामिल ब्राह्मणों को संदेश देते हुए कहा कि फरसा प्रतीक है आतातइयों को खत्म करने का। इसलिए हमें लोगों को यह याद दिलाना होगा कि भगवान परशुराम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में सिंधिया ने अनूप मिश्रा की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल की सियासत में ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनूप मिश्रा की जुगलबंदी चर्चाओं में बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद लगातार बढ़ रहा है। लंबे समय से पार्टी में उपेक्षित चल रहे अनूप मिश्रा को सिंधिया की दोस्ती अंचल में कहां तक ले जाती है, यह आने वाला वक्त तय करेगा। अब देखना यह है कि ब्राह्मणों को लेकर शुरू हुई राजनीति का अंत कहां पर होता है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Yxd1JE
via IFTTT