Top Story

  

Indore News: दिन के उजाले में घर में घुसे बदमाश, डकैती की घटना अंजाम देकर हुए फरार

इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब अपराधियों का हौंसला इस कदर बुलंद है कि वे दिनदहाड़े डकैती जैसी वारदातो को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। शहर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में ऐसा ही देखने को मिला जब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश भरी दोपहर में एक घर में घुसे और परिवार की महिलाओ को गन पॉइंट पर रखकर कुछ ही देर में लाखों का माल समेट कर फरार हो गए। दिन में डकैती का यह मामला गुरुवार का है। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले पं. जयप्रकाश वैष्णव के घर दोपहर को आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घुस आए। परिवार की महिलाओ को गन पॉइंट पर रखकर एक कमरे में बंद कर दिया और लाखों का माल समेट कर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भंवरकुआ पुलिस घटना की जांच कर रही है। जयप्रकाश वैष्णव के घर 5 से 6 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। हथियार बन्द बदमाशों को अंदेशा था कि घर में 9 करोड रुपये रखे हैं। बदमाशों ने मां, दो बेटियों और दो नौकरानियों को एक कमरे में बंधक बनाकर बड़ी बेटी को गन पॉइंट पर लिया और डेढ़ लाख नकद के साथ लाखों का सामान समेटकर फरार हो गए। छोटी बेटी श्वेता ने बताया कि घर खुला था। बदमाश सीधे अंदर घुस आए। एक के हाथ में गन थी। बाकी चाकू लिए थे। पूछा- पैसा कहां रखा है। इसके बाद हम सभी को एक कमरे में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिए। मुंह पर भी टैप चिपका दिया। बदमाश 27 से 30 साल की उम्र के थे। बदमाशों की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी के कैद हो गई। दिनदहाड़े हुई इस डकैती की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। परिजनों के मुताबिक, बदमाश चर्चा कर रहे थे कि घर में 9 करोड़ रुपये रखे हैं। वे अपने साथ 6 से 7 बैग लेकर आए थे। बदमाशों ने अपने चेहरे हेलमेट या फिर मास्क और कपड़े से कवर किए हुए थे। वे ज्वेलरी भी लेकर जा रहे थे, लेकिन जब उनसे कहा कि ये नकली है तो छोड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं जिसमें नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर एफएसएल और आला अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े भरे बाजार में डकैती जैसी घटना होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर रही है। खासकर तब जबकि घटनास्थल से पुलिस थाने की दूरी एक किलोमीटर से भी कम है। अब देखना ये है कि पुलिस कब तक डकैतों को गिरफ्तार कर पाती है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3x2VKoF
via IFTTT