Top Story

Jio और Redmi India ने मिलाया हाथ, Redmi Note 11T 5G के लिए किया 5G ट्रायल

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi India का सब-ब्रांड Redmi India भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। 30 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर कई खबरें दी जा रही हैं। वहीं, एक नई खबर सामने आई है जिसमें यह बताया जा रहा है कि Redmi India ने Redmi Note 11T 5G के लिए 5G ट्रायल्स के लिए टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio के साथ हाथ मिलाया है। एक बयान के अनुसार, इस अपकमिंग डिवाइस की क्षमता और परफॉर्मेंस वेरिफाई करने के लिए Redmi India और Jio ने एक स्टैंडअलोन लैब ट्रायल किया और डिवाइसज को कई अलग-अलग स्थितियों में टेस्ट किया। इस ट्रायल से 5G एंड-यूजर एक्सपीरियंस में बढ़ोत्तरी हुई। वर्ष 2017 की बात करें तो हम भारतीय मार्केट की उन कंपनियों में से एक थे जिन्होंने यूजर्स के हाथ में 4G स्मार्टफोन दिया। यह फोन Redmi Note 4 था। Xiaomi India के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मुरलीकृष्णन बी ने कहा, "5G युग के साथ, हम ऐसे फीचर-पैक्ड स्मार्टफोन लाने की ओर अग्रसर हैं जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बढ़ा दें।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि Redmi Note 11T 5G के लिए Reliance Jio के साथ साझेदारी ग्राहकों के लिए एक अहम कदम है। इसके तहत फ्यूचर रेडी 5G स्मार्टफोन तक यूजर्स की पहुंच बनाना बेहद ही आसान हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस जियो के साथ हमारा लेटेस्ट टेस्ट भारत में 5G इकोसिस्टम के डेवलपेंट का एक संकेत है। Note सीरीज के साथ 7 बैंड तक का एक्सेस रखने वाले पहले डिवाइसेज में एक होने के चलते Redmi India भारत में बड़े पैमाने पर 5G डिप्लॉयमेंट के बाद यूजर्स को स्मूद, एफिशिएंट और दमदार कनेक्शन का अनुभव देना चाहता है। आपको बता दें कि Redmi Note 11T 5G भारत में 30 नवंबर, 2021 को लॉन्च होगा।