Meta, Apple ला रही हैं मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट्स, VR ग्लास से भी तगड़ा होगा एक्सपीरियंस!

नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही Facebook ने अपनी रिब्रांडिंग की थी जिसके तहत कंपनी को अब Meta नाम से पहचाना जाता है। कंपनी अब अपनी Meta रिब्रांडिंग के साथ कई तरह की योजना बना रहा है। फेसबुक कई वर्टिकल में ऐप्पल के साथ सीधे टक्कर लेने की योजना बना रहा है। एक नई रिपोर्ट में इन दोनों कंपनियों की परियोजनाओं पर प्रकाश डाला गया है। इसमें बताया गया है कि ये कैसे दो तकनीकी दिग्गजों के बीच यह एक प्रतिस्पर्धा का कारण बन सकती हैं। देखा जाए तो और Facebook को अब तक हमने आमने-सामने नहीं देखा है। ये दोनों ही कंपनियां अक्सर सार्वजनिक रूप से एक दूसरे की नीतियों पर अपनी असहमति व्यक्ति करती नजर आती हैं। यह कॉम्पेटीशन आने वाले समय में एक नया रूप ले सकती है, क्योंकि दोनों कंपनियां ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने पर काम कर रही हैं जो स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स हों और ऑगमेंटेड रिएलिटी पर काम करती हो। मार्क गुरमन द्वारा ब्लूमबर्ग के लेटेस्ट "पावर ऑन" न्यूजलेटर में इस प्रोग्रेस पर प्रकाश डाला है। अपने न्यूजलेटर में, गुरमन ने ऐसा प्रेडिक्ट यानी कि भविष्यवाणी की है कि आने वाले समय में केवल ऐप्पल और मेटा के बीच कॉम्पेटिशन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियां अपने-अपने एआर डिवाइस, स्मार्टवॉच के साथ-साथ घरों के लिए स्मार्ट डिवाइस पर काम कर रही हैं। ऐप्पल और मेटा दोनों ने अभी तक अपने प्रोडक्ट्स के साथ इन क्षेत्रों में ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे यूजर्स के बीच ये लोकप्रिय हो पाएं या यूं भी कह सकते हैं कि इन दोनों कंपनियों ने अपनी छाप नहीं छोड़ी है। गुरमन ने स्पष्ट किया कि इन मार्केट्स पर कब्जा करने के लिए दोनों कंपनियों ने पहले से कहीं अधिक मजबूत योजनाएं बनाई हैं। एक उदाहरण का हवाला देते हुए, गुरमन ने कहा कि मेटा अभी मिक्स्ड-रिएलिटी हैंडसेट्स पर काम कर रहा है जिसे प्रोजेक्ट कैम्ब्रिया कहा जाता है। इसके साथ ही, Apple एक एडवांस्ड मिक्स्ड-रिएलिटी वाला वाइजर विकसित कर रहा है जिसके बाद में गुरमन पहले से ही बात कर रहे थे। यह उम्मीद की जाती है कि मेटा का हेडसेट जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि ऐप्पल अपनी इस तरह की डिवाइसेज काफी ज्याद रखेगा ऐसे में यह आम जनता के पहुंच के बाहर हो सकती है। संभावना है कि इसे अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट्स के अलावा मेटा स्मार्टवॉच सेगमेंट में फेसबुक ऐप्पल के साथ कॉम्पेटीशन में रहेगा। जैसा कि ऐप्पल इनसाइडर द्वारा बताया गया है, गुरमन ने कहा है कि मेटा स्मार्टवॉच लाइनअप को लेकर काम कर रहा है जो हेल्थ और कम्यूनिकेशन के साथ काम कर पाए। आने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा, मेटा पहले से ही घरों के लिए स्मार्ट डिवाइस सेगमेंट ऐप्पल के साथ प्रतिस्पर्धा में है। कंपनी के पास वीडियो कॉलिंग डिवाइसेज का अपना लाइनअप है। इस सीरीज के लेटेस्ट प्रोडक्ट पोर्टल+ और पोर्टल गो हैं, जिन्हें इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस ऐप्पल के होमपॉड और होमकिट के जैसी ही सर्विसेज देती हैं। हालांकि, गुरमन के अनुसार, Apple जल्द ही इस क्षेत्र में अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ कुछ नया पेश कर सकती है। गुरमन संकेत देते हैं कि ऐप्पल पहले से ही एक बिल्ट-इन स्पीकर के साथ सेट-टॉप बॉक्स पर काम कर रहा है। साथ ही पोर्टल जैसे वीडियो-कॉलिंग डिवाइसे पर काम कर रहा है। इस प्रकार यह स्पष्ट है कि मेटा और ऐप्पल दोनों एक ही सेगमेंट को टारगेट कर रहे हैं। आने वाले समय में इन दोनों को कॉम्पेटीशन के तौर पर देखा सकता है।