Top Story

Netflix से ऐसे डाउनलोड करें धुआंधार Games, बेहद आसान है प्रोसेस

नई दिल्ली। दुनिया के लोकप्रिय ओटीटी कंटेंट प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए 5 नए मोबाइल गेम लॉन्च करते हुए ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में एंट्री की है। शुरुआती फेज में यह सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे आईओएस डिवाइस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लोकप्रिय Netflix वेब सीरीज Stranger Things भी मोबाइल गेम के तौर पर उपलब्ध है। गेमिंग इंडस्ट्री में एंट्री करने पर Netflix ने , Stranger Things 3: The Game, , और नाम के 5 गेम जारी हुए हैं। अगर आपके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन है तो आप इन गेम्स को बिना किसी चार्ज के खेल सकते हैं। इसके साथ ही इन गेम्स में कोई इन गेम ऐड्स या इन एप परचेज नहीं होती है। खास बात यह है कि को छोड़कर इन गेम्स को खेलने के लिए एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि इन गेम्स को अपने स्मार्टफोन में कैसा खेला जाएगा तो यहां हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं। अपने स्मार्टफोन में कैसे खेलें Netflix गेम:
  1. सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में Netflix ऐप ओपन कीजिए।
  2. अपने अकाउंट में लॉगिन कीजिए और अपनी प्रोफाइल का चयन कीजिए।
  3. फिर होम ऑप्शन के साथ नीचे की रो में मौजूद गेम्स आइकन पर टैप कीजिए।
  4. ऑल मोबाइल गेम्स की लाइन में से अपना पसंदीदा गेम का चयन कीजिए।
  5. फिर यह आपके द्वारा चयन किए गए गेम की एक जानकारी से लैस विंडो ओपन करेगा।
  6. अब आपको गेट गेम पर टैप करना है। फिर यह आपकी डिवाइस के हिसाब से प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से डाउनलोड होगा। इसके अलावा आप प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से गेम को सीधे सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  7. अब स्टोर से गेम इंस्टॉल कीजिए। जब यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो ओपन पर टैप कीजिए।
  8. जब आप उसे ओपन करेंगे तो आपको वह स्क्रीन नजर आएगी जो कि आपको Netflix ऐप 'हु इज वॉचिंग' की शुरुआत करने पर नजर आती है। यहां पर आपको 'हू इज प्लेइंग' के अंदर अपनी प्रोफाइल का चयन करना होगा।
  9. अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए और गेम का मजा लीजिए।
  10. Netflix लिस्ट के तहत और गेम जारी कर सकती है। OTT प्लेटफॉर्म ने आने वाले माह में कुछ और गेम लॉन्च करने की ओर इशारा किया है। तब तक Netflix पर Stranger Things, Card Blast, Bowling और Teeter गेम्स का मजा लीजिए।