Top Story

आ रहा है धांसू स्मार्टफोन! Poco M4 Pro 5G आज होगा लॉन्च, फीचर्स ऐसे जो फोन को बना दें लाजवाब

नई दिल्ली। को आज ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन काफी समय से टीज किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, इस फोन में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही यह ड्यूल स्पीकर्स और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार, Poco M4 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और ड्यूल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। Poco M4 Pro 5G की लॉन्च डिटेल्स और संभावित कीमत: कंपनी ने Poco Global के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि पोको एम4 प्रो 5जी लॉन्च इवेंट रात 8 बजे जीएमटी+8 (भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे) से शुरू होगा। इस वर्चुअल इवेंट को YouTube और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। कीमत की बात करें तो Poco M4 Pro 5G काफी हद तक Redmi Note 11 5G से मिलता-जुलता होने की उम्मीद है। ऐसे में इसकी कीमत भी इसी फोन के आस-पास हो सकती है। बता दें कि Redmi Note 11 5G की चीन में कीमत 1,199 CNY यानी करीब 14,000 रुपये से शुरू होती है। Poco M4 Pro 5G के संभावित फीचर्स: कहा जा रहा है कि यह फोन अल्ट्रा-फास्ट प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह 6nm चिप पर आधारित होगा। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल स्पीकर्स मौजूद होंगे। Poco M4 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। एक अन्य लीक के अनुसार, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। फोन में 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो खबरों के अनुसार, Poco M4 Pro 5G में ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। जैसा कि हमने बताया इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा हो सकता है। वहीं, इसमें एलईडी फ्लैश भी दी जा सकती है। यह पंच-होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।