Sachin Tendulkar News: एक दिन के लिए एमपी आए तेंदुलकर, देवास और सीहोर के स्कूलों में गए, भोपाल में सीएम शिवराज से की मुलाकात

खंडवा/सीहोर/भोपाल क्रिकेट के भगवान महे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मंगलवार को एक दिन के लिए मध्य प्रदेश आए। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर वे सीधे देवास जिले के संदलपुर पहुंचे। यहां भगिनी निवेदिता विद्यापीठ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे सीहोर में अपनी संस्था के बाल आश्रय श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर विद्यालय गए। यहां बच्चों के साथ बातचीत की और उनके साथ क्रिकेट भी खेली। यहां से वे राजधानी भोपाल पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले। देर शाम वे वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए। देवास के भगिनी निवेदिता विद्यापीठ गए तेंदुलकर इंदौर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से देवास जिले के खातेगांव के निकट संदलपुर में भगिनी निवेदिता विद्यापीठ पहुंचे। यहां उन्होंने अपने फाउंडेशन परिवार एजुकेशन सोसायटी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मीडिया से बातचीत के दौरान तेंदुलकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पिताजी का सपना था कि गरीब बच्चों के लिए कुछ किया जाना चाहिए। आज वह होते तो बेहद खुश होते। सेवानिया गांव में स्कूल के कार्यक्रम में हुए शामिल संदलपुर से वे सीहोर जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र में ग्राम सेवनिया पहुंचे। यहां अपनी संस्था के बाल आश्रय श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर विद्यालय का निरिक्षण किया। स्कूल में आयोजिक कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की। इसके बाद वे बल्ला लेकर मैदान पर उतर आए और बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेली। इस स्कूल में गांव के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात सीहोर से वे भोपाल के लिए रवाना हुए। भोपाल में उन्होंने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। यहां से वे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे और मुंंबई के लिए रवाना हो गए। उनके जाने के बाद सीएम शिवराज से ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी दी और इसके लिए अपनी खुशी जताई। गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है परिवार फाउंडेशन तेंदुलकर का परिवार फाउंडेशन गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर रहा है। शिवराज से मुलाकात के दौरान उन्होंने फाउंडेशन के कामकाज के बारे में उन्हें बताया। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम ने तेंदुलकर को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार फाउंडेशन को उसके सभी अच्छे कामों में पूरा सहयोग देगी। एक झलक पाने जमा हुई भीड़ तेंदुलकर के इस दौरे को बेहद गोपनीय रखा गया था। आम लोगों और मीडिया को कार्यक्रम से दूर रखा गया थ। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए थे। इसके बावजूद सचिन के आने की भनक लगते ही लोग रास्ते भर उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे हाथों में तिरंगा लिए खड़े नज़र आए।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3qIdKn3
via IFTTT