आर्यन खान केस: मुंबई पुलिस SIT के सामने पेश हुए सैम डिसूजा, मामले में सामने आए नए दावे

बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे के ड्रग्स केस में हर रोज नए खुलासे और दावे सामने आ रहे हैं। अब इस केस की जांच फिरौती के ऐंगल से मुंबई पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) भी कर रही है। सोमवार को इस केस से जुड़े गवाब एसआईटी के सामने हाजिर हुए। दरअसल स्वतंत्र गवाह कहे जा रहे प्रभाकर सैल ने पिछले महीने दावा किया था कि उसने के गवाह और सैम डिसूजा के बीच आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये के लेन-देन की बात सुनी थी। प्रभाकर के आरोपों के बाद मुंबई पुलिस की एक एसआईटी का गठन इस मामले में जांच के लिए किया गया। आरोपों में यह भी दावा किया गया था कि फिरौती में मिलने वाले 25 करोड़ में से 8 करोड़ रुपये एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। सोमवार को सैम डिसूजा अपने वकील पंकज जाधव के साथ दोपहर 12:45 पर अपने बयान रिकॉर्ड कराने पहुंचे। इससे पहले मामले में वानखेड़े को रिश्वत दिए जाने के दावों की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम पहले ही डिसूजा के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है। बता दें कि इससे पहले सैम डिसूजा ने टीवी चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए दावा किया था कि उसे 25 करोड़ की डील के बारे में तो कोई जानकारी नहीं थी लेकिन उसने केपी गोसावी और शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से मुलाकात कराने की कोशिश जरूर की थी। डिसूजा ने यह भी दावा किया कि गोसावी ने उन्हें बताया था कि छापेमारी के वक्त आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला था। इससे पहले सैम डिसूजा ने कहा था कि गोसावी से मुलाकात के वक्त पूजा ददलानी ने उसे 50 लाख रुपये दिए थे। हालांकि बाद में जब पता चला कि गोसावी एक फ्रॉड है तो उन्होंने पैसे लौटाने की बात कही। सैम ने कहा था कि गोसावी ने केवल 38 लाख रुपये लौटाए थे जिसमें बाकी की रकम मिलाकर उन्होंने पूजा ददलानी को 50 लाख रुपये वापस कर दिए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Cle8tG
via IFTTT