Swachh Survekshan 2021: ‘पंच’ के जश्न में डूबे देश के सबसे स्वच्छ शहर के लोग, अवॉर्ड लेकर इंदौर लौटी टीम का हुआ जोरदार स्वागत

इंदौर लगातर पांचवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर चुने गए इंदौर के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पूरे मन से कोई काम किया जाए तो सफलता यकीनन हासिल होती है। शनिवार को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों इंदौर को दिल्ली में यह पुरस्कार मिला तो शहर के आम लोगों के साथ अधिकारी और जनप्रतिनिधि तक गदगद हो गए। पूरे शहर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। देर शाम जब इंदौर के सांसद, कलेक्टर और निगम आयुक्त अवॉर्ड लेकर इंदौर लौटे तो इसका नजारा देखने को मिला। सैकड़ों लोग उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर जमा हो गए और ढोल-बाजों के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ढोल-बाजों के साथ जमा हुए लोगों में सैकड़ों सफाईकर्मी भी थे। टीम के इंदौर पहुंचने से पहले ही लोगों की भीड़ एयरपोर्ट पर जमा हो चुकी थी। जैसे ही अधिकारी और सांसद एयरपोर्ट पहुंचे, नाचते-गाते लोगों ने नारों के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर जश्न के बद सभी नंबर वन की ट्रॉफी लेकर स्वच्छता रथ से राजवाड़ा के लिए रवाना हो गए। लोगों के स्वागत से गदगद टीम ने लोगों को बधाई दी। साथ ही इस उपलब्धि में उनसे मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह, संभागायुक्त प्रतिभा पाल और सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इस उपलब्धि में सबकी भागीदारी है। उन्होंने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का विश्वास भी दिलाया।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3FvD97u
via IFTTT